Tuesday, December 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

प्रेमी युगल ने एक साथ लगाई फांसी

पालघर: जिले के तलासरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शनवारपाडा इलाके में एक प्रेमी युगल ने एक साथ पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, वरवडा गुंदनपाडा निवासी माहु धाकल दुमाडा (23) अपने माता-पिता व पत्नी के साथ रहता था। उसका पास स्थित बारात पाडा निवासी मनीषा राजू सावरा (19) से प्रेम संबंध था। जब इस बात का पता माहु की पत्नी को चला, तो दोनों में झगड़ा हुआ। दुःखी होकर माहु और मनीषा ने खुदकुशी कर ली।

Spread the love