Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

2 साल में बढ़े कैंसर के मामले

मुंबई : कैंसर को लेकर राज्य के लिए एक बुरी खबर है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 2 साल में महाराष्ट्र में कैंसर के मामलों में 11 हजार की बढ़ोतरी हुई है। यह बात सामने आई है नैशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम के आंकड़ों से। हाल में लोकसभा में देश के कैंसर मरीजों को लेकर एक आंकड़ा पेश किया गया था, जिसके मुताबिक 2016 में महाराष्ट्र में कैंसर के 1,32,726 मामले थे, जो बढ़कर 2018 में 1,44,032 हो गए यानी 11,306 मामले बढ़े हैं। देशभर में कैंसर मरीजों की संख्या के मामले में बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, कैंसर के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं, लेकिन बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है, जिससे कैंसर से निजात पाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। मामले पहले से अधिक इसलिए भी सामने आए हैं, क्योंकि बीमारी की जागरूकता बढ़ने के साथ ही जांच की सुविधाएं भी बढ़ी हैं। टाटा कैंसर अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीपद बनावली ने कहा कि देश में हर साल कैंसर के 12 लाख नए मरीज सामने आते हैं।
केवल टाटा अस्पताल में सालाना कैंसर के 60 हजार से अधिक नए मरीज इलाज के लिए पंजीकृत होते हैं। महाराष्ट्र में बेशक कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए, तो यह बहुत अधिक नहीं है। बता दें कि कैंसर मरीजों के साथ ही इस बीमारी के कारण होने वाली मौतों के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। 2016 में महाराष्ट्र में कैंसर से 67,035 लोगों की मौत हुई थी, जो 2018 में बढ़कर 72,762 हो गई।
विशेषज्ञों के अनुसार, लाइफस्टाइल में हुए परिवर्तन के कारण कैंसर सहित दूसरी नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। एशियन कैंसर इंस्टिट्यूट के कंसल्टेंट मेडिकल अंकॉलजिस्ट डॉ. सुहास आगरे ने बताया कि लोगों में बढ़ते तंबाकू उत्पादों के सेवन और मोटापे के कारण कैंसर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। 10 साल पहले की बात करें, तो कैंसर के 2-4 मामले देखने को मिलते थे, लेकिन आज हर किसी के पड़ोस या रिश्ते में कोई न कोई कैंसर का शिकार है। हालांकि अच्छी बात यह है कि अब इसके बेहद अडवांस ट्रीटमेंट से बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या में पहले की तुलना में कमी आई है।

Spread the love