Thursday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मैकडॉनल्ड्स को नोटिस,खराब गुणवत्ता पर

मुंबई, महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने रेस्तरां सेवा उपलब्ध कराने वाले मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट को कथित तौर पर खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर चेताया है। खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर एफडीए ने मुंबई के लोअर परेल के हाई स्ट्रीट फिनिक्स के मैकडॉनल्ड्स आउटलेट पर अचानक निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि खाना अस्वच्छ परिस्थितियों में पकाया जा रहा था। इसके अलावा लाइसेंस की प्रति भी नहीं दिखाई दे रही थी।

एफडीए ने रेस्तरां श्रृंखला को नोटिस जारी करके 15 दिनों में स्थितियां सुधारने के लिए कहा है, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मैकडॉनल्ड्स की फ्रैंचाइजी चलाने वाली हार्डकस्टल रेस्तरां ने कहा कि वे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं।खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अनुसार, होटल और रेस्तरांओं की रसोई की स्थिति साफ-सुथरी होनी चाहिए और खाद्य पदार्थ बनाने वाले भी प्रशिक्षित और अच्छे मानकों वाले होने चाहिए।

Spread the love