Monday, April 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

”बृजेश यादव के यहाँ सुंदरकांड का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न,जनसेवा संस्था राजू शुक्ला व यू.पी.जौनपुर के तेज तर्रार व कर्मठ समाज सेवक राजन त्रिपाठी रहे मौजूद”

नालासोपारा/पूर्व मोरेगांव में स्थित समाज सेवक बृजेश यादव के कार्यालय पर भव्य सुंदरकांड कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,जहाँ जाने माने समाज सेवक,पत्रकार,महिला मंडल व अन्य सैकड़ो लोगो का मौजूदगी रहा,सुन्दरकांड कार्यक्रम के मौके पर उत्तर-प्रदेश,जौनपुर जिला के तेज तर्रार व कर्मठ समाज सेवक राजन त्रिपाठी ने अपने अन्य मित्र के साथ सुन्दरकांड के कार्यक्रम में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किये
सुंदरकांड का कार्यक्रम जनसेवा संस्था के अध्यक्ष राजू शुक्ला के अगुवाई में बृजेश यादव के यहाँ बड़े धूम धाम से हुआ,राजू शुक्ला ने जानकारी दिया है कि हमारी टीम जगह-जगह निःस्वार्थ व बिना शुल्क के सुन्दरकांड कार्यक्रम कराने के उद्देश्य पर कार्य कर रही है।जनसेवा के माध्यम से शहर में जल्द ही अगला सुंदरकांड का कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा
Spread the love