Saturday, December 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के भाजपा में प्रवेश को लेकर शिवसेना का विरोध नहीं : संजय राउत

मुंबई : महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के भाजपा में शामिल होने को लेकर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने स्पष्ट किया कि  राणे के  भाजपा में प्रवेश करने पर शिवसेना का विरोध नहीं है, लेकिन राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को शिवसेना में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। बुधवार    को शिवसेना में भुजबल के शामिल का विरोध करने वाले शिवसैनिकों ने राउत से मुलाकात की, जिसमें शिवसैनिकों ने राउत से भुजबल को शिवसेना में न लेने की मांग की, जिसको  लेकर शिवसैनिकों को आश्वासन देते हुए राउत ने कहा कि भुजबल को किसी भी कीमत पर शिवसेना में नहीं लिया जाएगा। शिवसैनिकों को आश्वस्त करने के बाद पत्रकारों से  बातचीत करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर 50 -50 का फार्मूला तय है, जिसे  लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच चर्चा हो चुकी है। राउत ने कहा कि गणेशोत्सव के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता घोषित  हो जाएगी। राणे की पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के भाजपा में विलय को लेकर राउत ने कहा कि इसको लेकर शिवसेना का कोई विरोध नहीं है, लेकिन भुजबल को शिवसेना में   नहीं लिया जाएगा।

Spread the love