मुंबई
मुंबई लोकल की सेंट्रल रेलवे लाइन पर 14 जनवरी रविवार को मेगाब्लॉक होगा। सबअर्बन सेक्शन्स में रख-रखाव के लिए मेगाब्लॉक किया जाएगा। इस दौरान कम ट्रेनें चलने के कारण भीड़ अधिक हो जाएगी। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने लोगों से इस दौरान रिस्क न लेने के लिए कहा है।सीपीआरओ ने कहा है कि यात्रियों को गौरतलब है कि उपनगरीय रेल नेटवर्क की विभिन्न परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक पर लाने की कवायद भी तेज होती दिख रही है। मध्य रेलवे के हार्बर लाइन पर सीएसएमटी और पनवेल के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव काफी लंबे समय से है। इसकी बजट में घोषणा भी हो चुकी है। खास बात यह है कि अब इस प्रॉजेक्ट को प्राथमिकता मिलने वाली है। इसकी वर्तमान लागत राशि 10870.27 करोड़ रुपये हैं, योजना पूरी होते-होते यह राशि 12,331 करोड़ रुपये हो जाएगी।