वसई: पालघर पुलिस ने दिवाली पर सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों व सार्वजनिक रास्तों पर सजने वाले पटाखे की अवैध दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिवाली के पहले ही दिन वालीव व माणिकपुर पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर हजारों रुपये के पटाखे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पालघर एसपी गौरव सिंह के आदेश पर की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दिवाली के मौके पर वसई, नालासोपारा व विरार क्षेत्र में पुलिस व मनपा के बिना अनुमति के फुटपाथ व सड़कों पर पटाखे, सजावट, मिठाई, कपड़े व फर्नीचर की अवैध दुकानें लगी हुई है। जिससे आम जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन अवैध दुकानों में लगी भीड़ की वजह से ट्रैफिक की भारी समस्या हो रही है।
पटाखे की अवैध दुकानों पर कार्रवाई
