वसई: टेलिविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर एक महिला से तीन लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। अगस्त में भी बिहार से नालासोपारा पश्चिम हनुमान नगर में अपने रिश्तेदार के यहां आए 15 वर्षीय लड़के से ठगों ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए थे। सीनियर पीआई राजेन्द्र कांबले ने बताया कि वसई पश्चिम चुलणागांव खताहीपाडा निवासी नन्दलाल जेठू यादव (38) क्षेत्र में ऑटो चलाता है। 9 नवंबर को उसकी पत्नी के मोबाइल पर एक शख्स ने वॉट्सऐप कॉल किया और कहा कि केबीसी से राणा प्रताप सिंह बोल रहा हूं। आपको 35 लाख रुपये की लॉटरी लगी है और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 3 लाख 25 हजार रुपये ठग लिए।