Thursday, April 3metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कुर्ला में समाजसेवक आशीष जाधव द्वारा भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन संपन्न

बृजेश सिंह

मुंबई। कुर्ला पश्चिम स्थित एचडीआईएल बिल्डिंग, कोहिनूर सिटी हॉस्पिटल के सामने भव्य इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया जाने-माने युवा समाजसेवक आशीष जाधव द्वारा श्री ओम दत्त प्रतिष्ठान के माध्यम से किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और इफ़्तार का आनंद लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मो. आरिफ नसीम खान, शिवसेना घाटकोपर पश्चिम विधानसभा समन्वयक इमरान शेख और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली शामिल हुए। इसके अलावा कई समाजसेवकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें संतोष माने उर्फ छोटू भाई, निलेश कांबले, जीतू शहाने, राम भाई, आशु भाई, कुणाल भाई, अब्बू भाई, मतीन भाई और राम भाई जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

आशीष जाधव के इस आयोजन की सभी ने सराहना की। एक स्थानीय निवासी ने संवाददाता से बात करते हुए कहा, “हिंदू होकर भी आशीष जाधव ने इफ़्तार पार्टी का आयोजन कर समाज में भाईचारे और एकता का संदेश दिया है। यह पहल लोगों को एकजुट करने का एक बेहतरीन प्रयास है।”

कार्यक्रम के अंत में, आयोजक आशीष जाधव ने सभी उपस्थित लोगो और समाजसेवकों का आभार व्यक्त किया।

Spread the love