Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फेसबुक ने हटाया ‘टीकर’ फीचर, अब फ्रेंड्स की ऐक्टिविटीज को ट्रैक करना मुश्किल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक ने हाल ही में अपना एक खास फीचर ‘टीकर’ हटा लिया है। 2011 में लॉन्च हुआ यह फीचर फेसबुक पर आपके दोस्तों की ऐक्टिविटीज को ट्रैक करता था।

वेबसाइट की दाईं ओर दिखने वाला ‘टिकर’ फीचर आपको बताता था कि आपके दोस्त फेसबुक पर क्या कर रहे हैं। आपके फ्रेंड्स किसके पोस्ट लाइक कर रहे हैं, किस पर क्या कॉमेंट कर रहे हैं, यह सब आप इस टिकर के जरिए जान सकते थे।

फेसबुक हेल्प टीम के एक वेरिफाइड मेंबर ने बताया कि यह फीचर अब मौजूद नहीं है, हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई। ऐसे में यह भी हो सकता है इसे हटाकर कंपनी किसी नए फीचर को लाने की तैयारी कर रही हो।

वैसे बता दें कि यह फीचर पहले ही लोगों को नापंसद था, क्योंकि ज्यादातर लोग यह नहीं चाहते कि किसी और को यह जानकारी हो कि वह क्या लाइक कर रहे हैं, किसे फ्रेंड बना रहे हैं या किसके पोस्ट पर क्या कॉमेंट कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में फेसबुक को लगातार यह फीडबैक दिया गया है कि ‘टिकर’ ऐप निजता का उल्लंघन करता है।

हालांकि फेसबुक ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसे हटाने की घोषणा नहीं की है। लेकिन अगर यह वाकई में हमेशा के लिए हटा लिया गया है तो इससे दूसरों की ऐक्टिविटीज पर नजर रखने वालों को काफी मुश्किल होगी।

Spread the love