ई दिल्ली, भाजपा त्रिपुरा में माकपा से सत्ता छीन पाएगी? नगालैंड में एनपीएफ अपनी सत्ता बचा पाएगी और क्या कांग्रेस मेघालय में सत्ता विरोधी लहर से लड़ पाएगी? इन सभी सवालों के जवाब आधिकारिक रूप से तो 3 मार्च को ही मिलेंगे, लेकिन दो एक्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनने के पूरे आसार हैं। त्रिपुरा में पिछले 25 साल से वाम दलों की सरकार है, लेकिन इस बार राज्य में भाजपा आइपीएफटी के सहयोग से सरकार बना सकती है। ‘जन की बात-न्यूज एक्स’ के एक्जिट पोल के मुताबिक, 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा-आइपीएफटी गठबंधन को राज्य में 35 से 45 सीटें (51 फीसद मत) मिल सकती हैं। जबकि वाम दलों की सीटें 50 से घटकर 14 से 23 (46 फीसद मत) तक रह जाएंगी। हालांकि, ‘एक्सिस माईइंडिया-न्यूज 24’ के एक्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 44 से 50 सीटें (49 फीसद मत) और वाम दलों को 9 से 15 सीटें (40 फीसद मत) मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।