Friday, December 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हॉर्न बजाकर मांगी साइड तो मारा चाकू

इंद्रपुरी
इंद्रपुरी इलाके में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने हॉर्न बजाकर साइड मांगी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल के बयान पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, ललित परिवार के साथ इंद्रपुरी जेजे कॉलोनी में रहते हैं। उनकी वैन है। शुक्रवार रात वह वैन अपने घर के नजदीक नाले के पास खाली जगह में खड़ी करने जा रहे थे। इस दौरान देखा कि गली में मोहम्मद इख्तियार अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा है। उसके हाथ में चाकू था। गली में झगड़ा करने की वजह से जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। उन्होंने हॉर्न बजाकर रास्ता मांगा। दो-तीन बार हॉर्न बजाया। इससे इख्तियार आग बबूला हो गया। पास आकर उसने ललित के साथ गाली-गलौज की। लोगों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को शांत करा दिया। वह आगे निकलकर गाड़ी खड़ी करने लगे। इख्तियार भी वहां पहुंच गया। नाले के पास ललित के कार से उतरते ही इख्तियार ने दोबारा झगड़ा शुरू कर दिया।

इख्तियार ने चाकू से हमला कर दिया, जिसे ललित ने अपने हाथ से रोक लिया। इससे उनके हाथ में चाकू लग गया। इसके बाद उनकी गर्दन, पीठ और गाल पर भी इख्तियार ने हमला किया। चीख-पुकार सुनकर भीड़ जमा हो गई। आरोपी फरार हो गया।

Spread the love