Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

MNS कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को बोला ‘चोर’, पुल‍ि‍स में श‍िकायत दर्ज

मुंबई
मुंबई के वसई इलाके में तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर आंदोलन कर रहे एमएनएस (महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना) के लगभग 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ वसई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि सोमवार की दोपहर मनसे कार्यकर्ता तहसीलदार को ‘चोर-चोर’ कहकर नारेबाजी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, वसई के भोयदापाडा स्थित छह हजार हेक्टेयर सरकारी जमीन पर राजस्व, वन विभाग व मनपा (मुंबई नगर पाल‍िका) अधिकारियों की मिलीभगत से स्थानीय बिल्डरों ने हजारों अवैध घर बनाए हैं। अवैध घरों पर 22 फरवरी को मनपा ने बुल्डोजर चला दिया था। इस सरकारी भूखंड पर बनी अवैध चॉलों के मुद्दे पर अब राजनीति तेज हो गई है।

पिछले शुक्रवार को मनपा सभागृह में बहुजन विकास आघाडी के नगरसेवक सुदेश चौधरी ने भी बेघर हुए लोगों की समस्या पर काफी चर्चा की थी और दोषी अधिकारियों व बिल्डर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी।

Spread the love