Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

रेल अफसर अब जूनियर्स को नहीं कह सकेंगे तू या तुम, अच्छा व्यवहार करने के निर्देश

नई दिल्ली
रेलवे के अफसरों को अब अपने मातहत आनेवाले यानी जूनियर कर्मचारियों को तू या तुम की बजाय आप कहकर संबोधित करना होगा। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने रेलवे के अधिकारियों को इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रेलवे के अफसर अपने कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में चेयरमैन ने रेलवे के अपने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने मातहत कर्मचारियों से ऐसी भाषा में बात न करें जिससे वे खुद को अपमानित महसूस करें।

चेयरमैन लोहानी ने कहा है कि उनसे कई कर्मचारियों ने शिकायत की है कि उनके अधिकारी उनसे आप की जगह तू या तुम कहकर बात करते हैं। उन्होंने अफसरों से कहा है कि जरूरत इस बात की है कि हम अपने मातहत कर्मचारियों से सम्मानजनक व्यवहार करें और रेलवे को भी बेहतरीन संगठन बनाने के लिए काम करें।

Spread the love