मुंबई
राजस्व खुफिया निदेशालय ने ड्रग तस्करी के जुर्म में मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक यात्री को अरेस्ट किया। यात्री के पास 2.530 किलो ग्राम फेनसाइक्साइडिन दवाएं बरामद की गईं जिन्हें सीज कर दिया गया। खूफिया सूत्रों से जानकारी मिली जानकारी के बाद एयरपोर्ट पर कड़ी नजर रखी गई। इसी दौरान वहां जांच करते समय एक यात्री के सूटकेस से फेनसाइक्साइडिन दवाएं मिलीं जिनकी कीमत लगभग 32 लाख रुपये आंकी जा रही है। यात्री ड्रग को टेबलेट के रूप में ले जा रहा था। पुलिस ने यात्री को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है। इस दवा का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल मस्तिष्क के लिए बेहद घातक माना गया है। फेनसाइक्साइडिन दवाओं का इस्तेमाल यूएस में काफी प्रचलित थी। इस दवा के साइड इफेक्ट को देखते हुए यूएस ने इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।