Saturday, April 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विरार में 2 जली लाशें मिलने से फैली सनसनी

मुंबई
मुंबई-अहमदाबाद हाइवे से सटे कनेर इलाके में दो जली लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। पहला मामला सोमवार को सामने आया, जबकि दूसरा मामला बुधवार की देर शाम सामने आया है। सोमवार को 70 प्रतिशत जली अवस्था में बरामद शव महिला का था, जबकि बुधवार को बरामद शव पूरी तरह जल जाने से सिर्फ कंकाल ही मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रेम संबंध के चलते अज्ञात आरोपियों ने शायद दोनों की हत्या कर शव जला दिए है।

मह‍िला की अधजली लाश
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे विरार पुलिस को सूचना मिली कि मुंबई-अहमदाबाद हाइवे से सटे कनेर गांव स्थित महादेव मंदिर के पास एक महिला की आधी जली लाश पड़ी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

दूसरा शव व‍िरार से म‍िला
दूसरी घटना, विरार फाटा से कुछ ही दूर स्थित वरडापाडा की है। यहां बुधवार की देर शाम एक वृद्ध ने पूरी तरह जली लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। लगातार दो जली लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Spread the love