Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, विपक्षी दलों का महागठबंधन जनता की भावना

मुंबई
महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाने की कवायद को जनता की भावना बताया है। पीएम मोदी और सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोलते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी देश के संविधान और अन्य संस्थानों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से कहा, ‘ऐसी भावना ना केवल बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों बल्कि जनता की भी है कि महागठबंधन बने जो बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके।’ बहरहाल, उन्होंने यह पूछे जाने पर चुप्पी साध ली कि विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा।

राहुल ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी देश के संविधान और संस्थानों पर हमले कर रहे हें।’ उन्होंने कहा कि लोगों के सामने यह सवाल है कि इसे कैसे रोका जाए। 47 वर्षीय कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी इन आवाजों को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है और इस दिशा में काम चल रहा है। कांग्रेस नेता महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के दायरे में लाने के लिए कहता आ रहा है लेकिन, उनकी इसमें रुचि नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘(नोटबंदी के जरिए) मुंबई पर हमला किया गया। यहां छोटे उद्योग, कारोबारी हैं। यहां चमड़ा उद्योग और कपड़ा उद्योग है। इन पर ‘गब्बर सिंह टैक्स’ के जरिए हमला किया गया। पूरा देश दुखी है। छोटे उद्यमी दुखी हैं और हम उनके लिए लड़ रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रैटिक अलायंस सरकार के शासन काल में कच्चे तेल का दाम प्रति बैरल 130 डॉलर था जो अब गिरकर प्रति बैरल 70 डॉलर पर आ गया है। राहुल ने कहा, ‘हालांकि इसका लाभ आम आदमी को नहीं दिया गया। यह रुपया कहां जाता है? 15 से 20 अमीर लोगों की जेबों में।’ इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार समाज में नफरत और फूट पैदा कर रही है व देश में युवाओं के साथ – साथ किसानों को धोखा दे रही है। शाम यहां मुंबई के बूथ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी केवल कुछ उद्योगपतियों के ‘चौकीदार’ है ना कि आम आदमी के। उन्होंने मोदी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी, एल के आडवाणी और जसवंत सिंह और उनके परिवारों का ‘अपमान’ करने का भी आरोप लगाया और कहा कि यह भारतीय संस्कृति की रक्षा करने का उनका तरीका है।

Spread the love