राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 29 शक संवत् 1939 पौष शुक्ला द्वितीया बुधवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 6 रवि उल आखिर 01 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 20 दिसंबर सन् 2017 ई०। दक्षिणायण, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक द्वितीया तिथि सायं 5 बजकर 20 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ, पूर्वाषाढ़ नक्षत्र अपराह्न 1 बजकर 15 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ़ नक्षत्र का आरंभ, ध्रुव योग अगले दिन सुबह 5 बजकर 45 मिनट तक उपरांत व्याघात योग का आरंभ। कौलव करण सायं 5 बजकर 20 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चन्द्रमा रात्रि 8 बजकर 1 मिनट तक धनु उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा। आज ही शुक्र प्रवेश धनु में सायं 6 बजकर 32 मिनट, रवि-उल-आखिर (मुस्लिम 04) प्रारंभ, अयन शूल।