Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

एनसीपी नेताओं ने 60 रुपए के लिए महिला को पीटा

मुंबई
पालघर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एनसीपी के दो नगरसेवकों ने मामूली विवाद को लेकर एक अधेड़ महिला की पिटाई कर दी। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस धारा 143, 323, 504, 506 के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार टेम्भोडे रोड स्थित गणपति बिल्डिंग में रहने वाली प्रतिभा शांताराम तरे (49) की केक, पेटिस, पेस्ट्रीज की दुकान है। दो वर्ष पूर्व उसकी दुकान से नगरसेवक मकरंद पाटिल के साले ने 60 रुपये की पेस्ट्री केक खाया था। उसका पैसा बकाया था। 12 जून को मकरंद और उसका साला प्रतिभा तरे की दुकान पर आए, तभी प्रतिभा ने अपने बकाए 60 रुपये मांगे।

रुपये मांगने पर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद नगरसेवक मकरंद पाटील और उसकी पत्नी नगरसेविका श्वेता पाटील ने शिकायतकर्ता प्रतिभा तरे की दुकान पर 4 से 5 लोगों को लेकर पहुंच गईं और मारपीट, धक्का मुक्की शुरू कर दी। विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पालघर पुलिस स्टेशन में मकरंद पाटील, श्वेता पाटील व अन्य 4 से 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Spread the love