Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

17 साल बाद ‘हिसाब मांगने’ दाऊद के भाई ने व्यापारी को किया फोन

मुंबई
व्यापार में अकाउंट अमूमन हर साल ऑडिट होता है, पर दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने मुंबई के एक होटेल मालिक से 17 साल पुराने बिजनस का हिसाब मांगा और उससे 50 लाख रुपये देने को कहा। जब व्यापारी ने उसे यह रकम देने से मना कर दिया, तब अनीस ने अपने शूटर रामदास रहाणे को इस व्यापारी की हत्या की सुपारी दे दी। रहाणे को शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी दिलीप सावंत ने बताया, ‘हमने उसके पास से एक पिस्टल व दो कारतूस भी जब्त किए हैं।’ जिस होटेल मालिक से हफ्ता मांगा जा रहा था, उसकी दुबई में एक अन्य होटेल व्यापारी के साथ पार्टनरशिप थी। इस दूसरे व्यापारी का साल 2001 में दुबई में ही मर्डर कर दिया गया। अनीस ने उस दौरान मृतक के पार्टनर से कहा कि जो आदमी मारा गया, वह हमारा आदमी था। उसके होटेल में हमने रुपये निवेश किए थे। इसीलिए इस होटेल में तुम्हारा कुछ नहीं। उसने उस दौरान कई करोड़ रुपये इस व्यापारी से ले लिए। व्यापारी घबरा गया और दुबई छोड़कर मुंबई आ गया।

’17 साल पहले हमें 50 लाख रुपये कम दिए’
कुछ दिनों पहले अनीस और उसके लोगों के इस व्यापारी को फोन आने लगे कि हमने हिसाब लगाया। तुमने 17 साल पहले हमें 50 लाख रुपये कम दिए। इसके बाद व्यापारी ने मालाड पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत, सचिन कदम और राजू सुर्वे ने इस केस की समानांतर जांच की। उसी में शूटर रामदास रहाणे का नाम आया। बाद में उसके खिलाफ ट्रैप लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि उसे डी गैंग की तरफ से मुंबई में इस होटेल मालिक के अलावा भी दो-तीन लोगों की हत्या की सुपारी दी गई थी। एपीआई अरविंद पवार और बंजारी द्वारा की गई जांच में पता चला कि रामदास रहाणे के खिलाफ मुंबई और मुंबई के बाहर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

Spread the love