Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पैकेजिंग पर छूट का फैसला मंगलवार को, इंतजार में व्‍यापारी

मुंबई
प्लास्टिक बंदी से पैकेजिंग को छूट की अनुमति मिलने का अध्यादेश मंगलवार को आ सकता है। देखना यह होगा कि पैकेजिंग की छूट केवल किराना व्यापारियों को मिलती है या कपड़ा और इमिटेशन जूलरी समेत पूरे खुदरा उद्योग को। शनिवार को इस संदर्भ में मंत्रालय में बैठक हुई थी। उसके बाद अध्यादेश का मसौदा भी सोशल मीडिया पर घूमने लगा था। व्यापारियों के अनुसार, सरकार ने कुछ दिन पहले ही किराना दुकानों को छूट दे दी थी। उसके बाद फिर रिटेल पैकेजिंग का मुद्दा हर स्तर पर उठाया गया। फलस्वरूप इस बार पूरी पैकेजिंग इंडस्ट्री को राहत मिलने की उम्मीद है। फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स असोसिएशन के विरेन शाह ने बताया कि हमारी बातचीत चल रही है, सभी उद्योगों को छूट मिलने की पूरी उम्मीद है।

‘औरों को भी जरूरत’
सूत्रों का कहना है कि केवल किराना दुकानदारों को छूट देने से बात नहीं बनेगी। कपड़ा, खाद्य तेल आदि व्यवसायों से जुड़े लोगों के लिए भी यह छूट बेहद जरूरी है। छूट न मिलने की स्थिति में वे हड़ताल पर जाने का मन भी बना रहे हैं।

क्या है दिक्कत
रिटेल इंडस्ट्री के सामने दिक्कत यह है कि उन्हें उत्पादक के यहां से आने वाले माल को कई बार निकालकर ग्राहकों को दिखाना होता है। इसीलिए उन्हें दुकान में पैकेजिंग की जरूरत होती है। व्यापारियों को सामान सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।

Spread the love