वसई
मुंबई की वसई पुलिस ने ऐसे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर भारतीय नागरिक बन गये थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था। पुलिस ने जांच में पाया कि इनके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज फर्जी हैं। पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद उनके अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से भारत का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक व एक लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन बांग्लादेशियों का संबंध किसी आतंकवादी संगठन से तो नहीं है। फिलहाल पुलिस धारा 420, 464, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के कालीगंज स्थित सातखीरा निवासी यूनिस नूरमोल्ला हुसैन (27) वसई पूर्व वालीव स्थित फनसपाडा के हरिओम चॉल में अपने पांच साथियों के साथ रह रहा था। उसने रोबी प्रसाद के नाम से जन्म प्रमाणपत्र बनवा लिया था। इसी तरह उसके दो साथियों ने भी अपने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवा लिए थे।
इसके बाद हुसैन ने आधार कार्ड, पैन कार्ड भी बनवा लिए। उसने इन दस्तावेजों के जरिये वसई पूर्व गोखिवरे स्थित पंजाब नैशनल बैंक में अकाउंट भी खुलवा लिया। फिर उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। हुसैन का आवेदन पुलिस वेरिफिकेशन के लिए वालीव पुलिस स्टेशन आया, तो पुलिस को कागजातों की जांच के दौरान फर्जीवाड़े का शक हुआ। जब हुसैन के सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने हुसैन व उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।