Tuesday, April 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

टीवी एक्‍टर रुपाली गांगुली पर हमला, पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार

मुंबई के वर्सोवा में कार से जा रहीं टीवी कलाकार रुपाली गांगुली पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में रुपाली गांगुली को गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने हमले के कुछ ही घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.जानकारी के अनुसार टीवी एक्‍टर रुपाली गांगुली मुंबई के वर्सोवा में कार से जा रही थीं. इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और उन्‍होंने रुपाली की कार को रोक लिया और किसी बात पर रुपाली से झगड़ने लगे. बताया जाता है कि दोनों युवकों ने कार का शीशा तोड़कर रुपाली पर हमला किया. इस हमले में रुपाली को गंभीर चोट आ गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की. पुलिस ने हमला करने के आरोप में दहानू और परेल नाम के शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Spread the love