पूजा पाण्डेय
मुंबई । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महाराष्ट्र सचिव व नई मुंबई की
प्रभारी, अरुणा पाटकर ने अपना जन्मदिन सामाजिक विकास केंद्र के अनाथ
आश्रम के नन्हें मुन्ने बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस शुभ
अवसर पर अरुणा पाटकर फाउंडेशन की तरफ से अनाथ आश्रम के नन्हे मुन्ने लड़के
लड़कियों को भोजन कराया गया। उसके बाद उन्हें जीवन उपयोगी सामग्री देकर
उनका सम्मान किया गया।
अरुणा पाटकर फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी योगेश पाटकर ने पत्रकार के
पूछताछ के दौरान बताया कि अरुणा जी का जन्मदिन २८ अगस्त को था, मगर उनका
सम्मान करने वाले व बधाई देने राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी, शिवसेना,
भारतीय जनता पार्टी के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी
कार्यकर्ता २७अगस्त की रात १२ बजे के बाद एकाएक केक के साथ उपस्थित हुए
और उनके बीच पाटकर मैडम ने केक काटा, उसके बाद पटाखों के बीच जन्मदिन की
शुरुआत हो गयी।
२८ अगस्त के सुबह लगभग १० बजे मालाड पूर्व त्रिवेणी नगर स्थित बैंक ऑफ
बडौदा (वक्रांगी केंद्र) में भाजपा की वार्ड क्रमांक ४२ की अध्यक्षा
भारती बेंडे के नेतृत्व में पुन: केक, अरुणा पाटकर मैडम ने काटा। बड़े
धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया। इस शुभ अवसर पर बधाई देने वाले
महिला-पुरुषों का तांता लगा रहा। इस शुभ अवसर पर मेट्रो दिनांक समाचार
पत्र के मुद्रक/प्रकाशक मंजू तिवारी, प्रधान संपादक दीनानाथ तिवारी, मैना
पटेल, मधु सिंह, रसिला लक्कड, रेखा गोहिल, भावना वाडा, शिल्पा बहन बोरड,
सोनल शर्मा, रेखा मेस्त्री, प्रसाद कदम, विनोद उपाध्याय, योगेश जाधव,
योगेश बांगड, शुभम पांडेय, राजेंद्र प्रसाद जी फिल्म प्रोड्यूसर, सलीम
मेमन के अलावा अरुणा पाटकर फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी शांताराम
जलगांवकर, अमोल मेढेकर, धीरज मेढेकर, चिनमय पावस्कर, शुभांगी जलगांवकर के
अलावा इस्लामपुरा के मौलाना, मौलवी इत्यादि लोगों ने २८ अगस्त पूरे दिन
से लेकर रात तक तरह-तरह के कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल
बनाया। कार्यक्रम के अन्त में अरुणा पाटकर फाउंडेशन द्वारा सभी
शुभचिंतकों को नास्ता जलपान कराया गया। इस मौके पर भारी संख्या में
उपस्थित शुभेच्छुकों को अरुणा योगेश पाटकर ने आभार माना और कहा कि मैं आप
सब की बहन और बेटी हूं। मुझे जब भी आप सब याद करोगे, मैं आपके सुख और
दु:ख में खड़ी रहूंगी।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महाराष्ट्र सचिव व नई मुंबई की प्रभारी अरुणा पाटकर ने जन्मदिन मनाया अनाथ बच्चों के साथ
