मुंबई : सोमवार को महानगर में धूमधाम से दही हंडी उत्सव मनाया गया, हालांकि कई गोविंदाओं के घायल होने से लोगों का उत्साह गम में बदल गया। आंकड़ों के अनुसार, इस बार घायल होने वालों की संख्या काफी अधिक रही, वहीं एक गोविंदा की मौत का मामला भी सामने आया।
बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, दही हंडी के दौरान सोमवार को महानगर में 219 लोगों के घायल होने की खबर है, जो पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 162 लोग घायल हुए थे। गोविंदाओं को उपचार के लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया। मंगलवार की दोपहर तक अधिकतर घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार, ज्यादातर मामलों में थर से गिरने के कारण गोविंदाओं के हाथ-पांव में चोटें आई थीं। सभी की स्थिति सामान्य थी। सोमवार देर रात तक 100 से अधिक गोविंदाओं को ओपीडी आधारित उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। बता दें कि हर साल बीएमसी गोविंदाओं के इलाज की विशेष व्यवस्था करती है।