Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर गिरी दीवार, 4 लोग घायल

मुंबई: मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, कुर्ला स्टेशन पर एक पुरानी दीवार एकाएक ढह गई. हालांकि इस घटना में किसी के मौत नहीं हुई लेकिन घटना के समय मौके पर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया दिया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. इस घटना का कुर्ला रेल खंडट पर ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है. पुलिस ने घायल लोगों की पहचान 50 वर्षीय विष्णु पाटिल, 30 वर्षीय मोहम्मद सिराज पंतोजी, 29 वर्षीय लक्ष्मण बाबूराव खटल और 59 वर्षीय कासिम खान के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है. रेलवे और निगम की प्रॉपर्टी को बांटने वाली यह दीवार कुर्ला पश्चिम के हरियाणावाला में स्थित है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई में एक ऐसा ही हादसा सामने आ चुका है. पिछले साल मुंबई में परेल-एलफिंस्टन स्टेशन के पास बने पुल पर ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई थी जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि इस पुल पर बढ़ते बोझ की शिकायत पुरानी थी और ये अंदेशा भी कि कोई हादसा हो सकता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह दस बजकर करीब चालीस मिनट पर हुआ. उस वक्त भारी बारिश हो रही थी और फुटओवर ब्रिज पर खासी भीड़ थी. यह पुल एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ता है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई में एक ऐसा ही हादसा सामने आ चुका है. पिछले साल मुंबई में परेल-एलफिंस्टन स्टेशन के पास बने पुल पर ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई थी जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि इस पुल पर बढ़ते बोझ की शिकायत पुरानी थी और ये अंदेशा भी कि कोई हादसा हो सकता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह दस बजकर करीब चालीस मिनट पर हुआ. उस वक्त भारी बारिश हो रही थी और फुटओवर ब्रिज पर खासी भीड़ थी. यह पुल एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ता है.

Spread the love