Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

वसई-विरार में नहीं आई थी बाढ़: वीवीएमसी

विरार: जुलाई में भारी बारिश के दौरान वसई-विरार क्षेत्रों में न तो जलभराव हुआ था और न ही किसी तरह का नुकसान। इस तरह की चौंकाने वाली जानकारी वसई-विरार शहर मनपा ने आरटीआई के जवाब में दी है। मनपा के इस तरह के जवाब से लोग अचंभित हैं।

जानकारी के अनुसार, वसई-विरार में 9 से 12 जुलाई के बीच हुई भारी बारिश से जहां पूरा शहर डूब सा गया था। साथ ही पानी में डूबे कई गांव के लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था। लगातार 3 दिन तक वसई-विरार में बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी। लोगों के घरों, दुकानों में तीन से चार फुट पानी भर जाने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया। लोगों ने 4 दिन बिना बिजली के रात बिताई थी। ये सब होते हुए भी मनपा की तरफ से चौंकाने वाला जबाव सामने आया है। आरटीआई से जब बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी मांगी गई, तो मनपा ने जवाब ने कहा कि वसई-विरार शहर में कहीं भी पानी नहीं भरा और न ही किसी तरह का नुकसान हुआ है।

Spread the love