मुंबई: कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने 19 साल के एक ऑटोरिक्शा चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं गैरइरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, घटना 17 सितंबर शाम सवा 7 बजे की है, जब 67 वर्षीय धीरजलाल परमार घर की ओर पैदल जा रहे थे। परमार जैसे ही जनरल करियप्पा ब्रिज पर चढ़े, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि परमार वहीं गिर गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।