Tuesday, July 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शिकायतकर्ता को मिली किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी

मुंबई: राज्य सरकार के सबसे बड़े अस्पताल जे.जे. में किडनी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद आखिरकार शिकायतकर्ता को ट्रांसप्लांट के लिए मंजूरी मिल गई। अस्पताल की ऑथराइजेशन समिति को निरस्त करने के बाद डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजूकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) द्वारा बनाई गई नई समिति ने गुरुवार को किडनी की गंभीर बीमारी से परेशान जमालुद्दीन खान को ट्रांसप्लांट के लिए हरी झंडी दे दी।
गुरुवार को ट्रांसप्लांट को मंजूरी देने से पहले जमालुद्दीन की पत्नी और उनकी एक करीबी रिश्तेदार का, जिन्होंने किडनी देने की सहमति भरी है, डीएमईआर द्वारा इंटरव्यू किया गया। इसके बाद डीएमईआर इस फैसले पर पहुंचा कि जमालुद्दीन को उनके रिश्तेदार की तरफ से दी जा रही किडनी में किसी भी तरह की अनैतिकता का सहारा नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में जमालुद्दीन को किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति दी जाती है।

Spread the love