Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति ने सुनी जन-आवाज

मुंबई, कांग्रेस ने आगामी चुनावों में अपने घोषणा पत्र को जनता की आवाज बनाने की पहल की है। इसी के तहत ‘जन-आवाज घोषणापत्र’ उप समिति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा कुमारी की अगुवाई में मंगलवार को मुंबई के नागरिकों की विविध समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जनता के नुमाइंदों से मुलाकात की। बांद्रा कुर्ला संकुल स्थिति एमसीए सभागृह में हुए इस परिसंवाद में मुंबई के विविध क्षेत्रों में कार्यरत संस्था, एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से शैलजा कुमारी, संजय निरुपम, प्रिया दत्त, डॉ. हर्षवर्धन राव, कांग्रेस घोषणापत्र समिति के सदस्य लतिकेश त्रिपाठी और सचिन राव थे।
जनता की तरफ से प्रजा फाउंडेशन के संस्थापक निताई मेहता, सुप्रसिद्ध लेखिका सुचेता दलाल, अर्बन डिजाइन रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्रमुख ओंकार गुप्ता,धारावी विकास प्राधिकरण के मुकेश गुप्ता, यातायात विश्लेषक अशोक दातार, ऐडवोकेट अफरोज शाह और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने अपनी बातें रखीं।

Spread the love