Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

आयुक्त जायसवाल ने लिया निर्णय,रु५०० करोड़ के लिए अभय योजना बंद

ठाणे, संपत्ति कर और पानी बिल की वसूली के लिए ठाणे मनपा आयुक्त ने कुल ५०० करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा है। साथ ही अभय योजना को खत्म करने तथा अधिक कर वसूली के लिए कठोर कार्रवाई का निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। बता दें कि मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने मंगलवार को यूआर सिटी में संपत्ति कर और पानी बिल सहित अन्य विषयों के संदर्भ में एक बैठक बुलाई थी, जिसमें आयुक्त जायसवाल ने संपत्ति कर विभाग और जलापूर्ति विभाग को कर वसूली में गति लाने का निर्देश देते हुए कहा कि संपत्ति कर और पानी बिल की वसूली का ८४ फीसदी अर्थात ५०० करोड़ रुपए की वसूली दिसंबर माह के अंत तक हो जानी चाहिए। अब तक मनपा द्वारा संपत्ति कर की वसूली पर नजर डाली जाए तो करीब ३०२ करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है जो कि निर्धारित लक्ष्य से ५० फीसदी से अधिक है। साथ ही ठाणे में करीब ४.७५ लाख टैक्सधारकों में से २.६६ लाख ग्राहकों ने कर जमा किया है जबकि २.०९ लाख लोगों ने कर नहीं भरा है। बकाया लोगों के लिए प्रभाग समिति निहाय विशेष वसूली मुहिम शुरू करने का निर्देश भी आयुक्त जायसवाल ने सभी सहायक आयुक्तों और वॉर्ड अधिकारियों को दिया है।
अवैध बैनर-होर्डिंग, दर्ज होगा मामला
दिवाली के दौरान मनपा से बिना अनुमति के शहरभर में अवैध तरीके से होर्डिंग और बैनर लगानेवालों पर कोर्ट का अपमान किए जाने का मामला दर्ज किया जानेवाला है क्योंकि मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने मंगलवार को एक बैठक में उक्त आदेश मनपा विधि विभाग को दिया है। साथ ही अतिक्रमण विभाग को फीस भी वसूलने का आदेश सभी सहायक आयुक्तों को दिया है।

Spread the love