मुंबई : मॉनसून आते ही मच्छर जनित रोग डेंगू के डंस और मलेरिया से ग्रसित होनेवाले रोगियों की संख्या में इजाफा हो जाता है। मच्छरों से निपटने के लिए मनपा ने एक और एक्शन प्लान तैयार किया है। इस एक्शन प्लान के तहत मनपा अस्पतालों के ओपीडी में आनेवाले मरीजों में डेंगू कन्फर्म होते ही उनका पूरा एड्रेस और मोबाइल नंबर लिया जाएगा। इसके बाद मरीजों का डाटा वार्डों में भेजा जाएगा और फिर कीटनाशक विभाग के अधिकारी मरीज के घर जाकर जांच कर लार्वा नष्ट करेंगे।