Tuesday, January 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

26 करोड़ रुपये के हीरे कथित रूप से चुराने के मामले में एक एजेंट और छह अन्य लोग गिरफ्तार

मुंबई: कई हीरा कारोबारियों से करीब 26 करोड़ रुपये के हीरे कथित रूप से चुराने के मामले में एक एजेंट और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। करीब 25 हीरा कारोबारियों ने दिसंबर में चोरी को लेकर बीकेसी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि एक एजेंट यतीश पिचारिया और उसके सहयोगियों ने खरीददार खोजने के बहाने से उनसे हीरे लिए लेकिन इसके बाद वे लापता हो गए। पुलिस उपायुक्त अनिल कुम्भरे ने कहा कि जांच में पता चला कि शहर से भागने के बाद पिचारिया उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और बिहार में कई जगहों पर रहा।

कहा जा रहा है कि आरोपी यतीश प्रयागराज के कुंभ मेले में साधु बनकर भी रहा, लेकिन जब वह हीरे बेच नहीं सका तो वापस मुंबई लौट आया। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया और इसके बाद अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए।

पुलिस ने उनसे 38 लाख रुपये के चोरी के हीरे बरामद किए। पुलिस के डेप्युटी कमिश्नर अनिल कुंभारे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपी की धारा 409 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Spread the love