Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम को नहीं दी अनुमति

मुंबई
भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के बाद तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल का यह कार्यक्रम 12 जनवरी को राज्य के बुलधाना जिले के सिंदखेड़ा में होना था लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अनुमति नहीं दी है।इससे पहले पुलिस ने मुंबई में होने वाले जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के कार्यक्रम को भी अनुमति देने से इनकार कर दिया था। मुंबई पुलिस ने इसके लिए कानून-व्यवस्था के बिगड़ने का हवाला दिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जिग्नेश समर्थकों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की थी। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकताओं हिरासत में ले लिया था।

बता दें कि 29 दिसंबर को पुणे के पास एक दलित महापुरुष की समाधि के कथित अपमान से शुरू हुई हिंसा ने बड़ा रूप ले लिया था। दो दिन बाद यानी 31 दिसंबर को जिग्नेश मेवानी और उमर खालिद ने ‘एलगर परिषद’ नाम के कार्यक्रम में शिरकत की, जो भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित किया गया था।

इसके अगले ही दिन 1 जनवरी को जश्न में शामिल होने गांव पहुंचे दलितों और कुछ स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के बीच झड़प हो गई थी। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया है। पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153 ए, 505 और 117 के तहत यह केस दर्ज किया गया है

Spread the love