Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महानगर पालिका कमिश्नर संजीव जयसवाल ने ठाणे मनपा का 2019-20 के लिए 3,861 करोड़ का बजट पेश

ठाणे : महानगर पालिका कमिश्नर संजीव जयसवाल ने बुधवार को ठाणे मनपा का 2019-20 के लिए 3,861 करोड़ रुपये का बजट महासभा में पेश किया। ठाणेकरों के लिए राहत की बात है कि बजट में न ही कोई नया टैक्स लगाया गया है और न ही किसी टैक्स में बढोतरी की गई। संजीव जयसवाल के आयुक्त कार्यकाल का यह पांचवा बजट है। पिछले साल करीब 3,600 करोड़ का बजट था और उसमें 10 फीसद कर वृद्धि का बोझ लोगों पर लादा गया था। इस बार बजट में आयुक्त ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रस्तावित सभी विकास परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया है। पिछले साल की तुलना में इस साल का बजट 261 करोड़ रुपये अधिक है। इस बार बजट में दिव्यांगों के साथ वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं तथा बच्चों के विकास पर धनराशि का अधिक प्रावधान है। आयुक्त ने बताया है कि पिछले 4 साल के दौरान प्रस्तावित कई योजनाओं को पूरा किया जाना है और उन्हें पूरा होने में 2 वर्ष का समय लगेगा, इसलिए इस वर्ष कोई नई योजना नहीं लाई गई है। 2019-20 में जल यातायात, कचरे से बिजली का निर्माण, ठाणे (पूर्व) में दूसरे सैटिस पुल, अंतर्गत मेट्रो प्रकल्प, विस्तारित ठाणे रेलवे स्टेशन, शहर के खाड़ी के खारे पानी को मीठा बनाने की योजना, घोडबंदर रोड के ट्रैफिक से निजात के लिए कोस्टल रोड, नया ठाणे बसाना, क्लस्टर को क्रियान्वित करना, बहु प्रतीक्षित कैंसर अस्पताल का निर्माण, तीन हाथ नाका तथा नितिन जंक्शन से यातायात दूर करने के लिए तीसरे फ्लाइओवर के निर्माण जैसी परियोजनाएं पूरी की जाएंगी।

Spread the love