Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

रायगड में राज्य परिवहन (एसटी) बस में विस्फोटक मिलने से सनसनी: दक्षिणपंथी संगठन शक के दायरे में

मुंबई : रायगड में राज्य परिवहन (एसटी) की एक बस में बुधवार रात विस्फोटक मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह दहिसर चेकनाके के पास स्थित सेंट्रल मॉल के सामने कम तीव्रता का एक धमाका हुआ था। इन दोनों घटनाओं की महाराष्ट्र एटीएस के साथ आईबी ने भी जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने अतीत के धमाकों के अध्ययन के आधार पर दोनों जगह मिले विस्फोटकों की जो प्रारंभिक मोडस ऑपरेंडी समझी है, उसमें शक की सुई दक्षिणपंथी संगठन पर ज्यादा जा रही है। हालांकि हम इस नजरिए से भी मामले की जांच कर रहे हैं कि कहीं इसमें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित ग्रुप का हाथ तो नहीं है।’
एक अधिकारी के अनु्सार, ‘दोनों घटनाओं को देखकर पता चला है कि साजिशकर्ताओं का मकसद जान-माल के नुकसान से ज्यादा दहशत फैलाने का है।’ इस अधिकारी का कहना है, ‘एसटी बस में विस्फोटक रात के वक्त मिला। तब बस पूरी तरह खाली थी। इसी तरह दहिसर चेक नाके पर भी जो धमाका हुआ, वह बहुत कम तीव्रता वाला था। चूंकि चुनाव का मौसम शुरू होने वाला है और चुनाव रैलियों की भीड़ में इस तरह के कम तीव्रता वाले धमाके भी भगदड़ मचा सकते हैं, इसलिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने महाराष्ट्र सहित पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।’
जांच अधिकारियों का कहना है कि बुधवार रात जिस एसटी बस में विस्फोटक मिला, वह कर्जत से रायगड जिले के आप्टा जा रही थी। कंडक्टर ने बस के एक कोने में एक लावारिस बैग रखा देखा। बैग किसी यात्री का नहीं होने पर कंडक्टर ने डिपो में बैठे एसटी कर्मचारियों को बताया। इसके बाद लोकल पुलिस और एटीएस को सूचना दी गई। अलीबाग से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।
पुलिस का कहना है कि बैग में तीन किलो यूरिया, IED और डेटोनेटर्स मिले हैं, जिनसे बम बनाया जाता है। इसके बाद इस बारे में एफआईआर दर्ज की गई। जांच एजेंसियां यह पता कर रही हैं कि बस कहां से चली और कहां-कहां रुकी, ताकि किसी सीसीटीवी से संदिग्ध के सुराग की जानकारी मिल सके। इसके लिए रास्ते के सीसीटीवी खंगाले जाएंगे।

Spread the love