भिवंडी : एक डिवेलपर से ४ लाख रुपये की धन उगाही करने के मामले में शांतिनगर पुलिस ने कांग्रेसी नगरसेवक व मनपा सभागृह नेता मतलूब सरदार को शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया। पुलिस ने उन्हें शनिवार को न्यायालय में हाजिर किया। जिन्हें ४ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, शांतिनगर स्थित पीरानीपाडा इलाके में डिवेलपर सलीम अंसारी बिना मनपा की अनुमति के नूरी अपार्टमेंट इमारत बना रहा था। इमारत को अधिकृत कराने के लिए मतलूब ने अंसारी से ५ लाख रुपये की मांग की थी। बार-बार पैसे की मांग करके दबाव डालने के बाद डिवेलपर अंसारी ने उसे ४ लाख रुपये देना स्वीकार भी कर लिया। इधर, अंसारी ने मोबाइल पर हुई बताचीत का ऑडियों शांतिनगर पुलिस को सौंप दिया।