Monday, December 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

6500 करोड़ रुपये के घोटाले में EOW ने 100 दलालों को समन भेजा

मुंबई: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मुंबई के करीब 100 शेयर, कमोडिटी और वित्तीय दलालों को 6500 करोड़ रुपये के एनएसईएल घोटाले में 100 से ज्यादा समन भेजे हैं। इनमें से करीब 15 ब्रोकरों से मुंबई पुलिस के क्रेफर्ड मार्केट स्थित मुख्यालय में पूछताछ भी हो चुकी है।
गौरतलब है कि इन दलालों में कुछ नामी-गिरामी दलाल भी शामिल हैं। इन दलालों के नाम प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में सामने आए हैं। इन दलालों पर आरोप है कि इन्होंने एनएसईएल में वायदा अनुबंध अधिनियम की व्यवस्थाओं का उल्लंघन करके एनएसईएल में गैरकानूनी वायदा कारोबार किया और बहुत पैसा कमाया।
इस पूछताछ के तहत एक ब्रोकर को शनिवार की सुबह 10 बजे बुलाया और शाम 6 बजे तक पूछताछ होती रही। यह पूछताछ दलाली फर्मों के निदेशकों और उच्च अधिकारियों से हो रही है, जिसमें खातों का मिलान और फॉरेंसिक ऑडिट भी शामिल है।
गौरतलब है कि जुलाई, 2013 में एनएसईएल घोटाला सामने आया था, जिसमें 13000 निवेशकों को 5600 करोड़ रुपये का नुकसान होना बताया गया। बाद में जांच में पता चला कि यह धन डिफॉल्टिंग ब्रोकरों ने कमाया, जो कि कमोडिटी उत्पादक और सप्लायर हैं।

Spread the love