Monday, December 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका

दिल्ली : दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक 47 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है. उस शव के मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
ये घटना करीब दो बजे की है. विवेक विहार इलाके में एक राहगीर ने सड़क के पास एक महिला को बेसुध हालत में पड़े देखा. उसने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पास के एक अस्पताल पहुंचाया.
लेकिन डाक्टरों ने उस महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. स्थानीय पुलिस थानों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई. जिससे महिला की पहचान की जा सके.
पुलिस को जांच के दौरान महिला के चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी मिले हैं. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है. पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है.

Spread the love