नवी मुंबई: आर्थिक रूप से गरीब व निम्न आयवर्ग वाले समूह के लिए अगस्त 2018 में घोषित व अक्टूबर 2018 में 14,838 घरों की निकाली गई लॉटरी के विजेताओं को सिडको जल्द ही वितरण पत्र जारी करेगा। सिडको सूत्रों के अनुसार, संभवतः मार्च के दूसरे सप्ताह में पत्र वितरण करने वाला है। फिलहाल, सिडको का वितरण विभाग इस काम के लिए आवश्यक तैयारियों में जुटा है। इस समय लॉटरी विजेताओं के आवेदन पत्रों की वैधता की अंतिम जांच की जा रही है। सिडको ने स्पष्ट किया है कि जिन लॉटरी विजेताओं के आवेदन पत्र में त्रुटि मिलेगी, उनके आवेदन पत्र रद्द हो जाएंगे। हालांकि एकाध कागजात छूट जाने या मामूली त्रुटि पाए जाने पर फॉर्म रद्द नहीं किए जाएंगे।