Monday, December 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

तन्जानिया भेजने के नाम पर ठगी ; ऑनलाइन इन्टरव्यु के बाद मिला हवाई टिकट,फिर निराशा 

दलाल के खिलाफ युवक ने दी पुलिस स्टेशन में शिकायत पत्र 
पालघर ; आजकल देखा जाता है कि अक्सर बाहर गांव भेजने के नाम आमजन लोगो से एजेंट रूपये एठते दिखाई देते है,और इनके झांसे भोले भाले नागरिक इनके बहकावे में आ जाते है।  तथा अपने पास रख रुपयो को उक्त जैसे धोखबाजो को देकर ठगी के शिकार हो जाते है। इसके बावजूद भी ऐसी घटनाये आये दिन घट रही है,लेकिन नागरिक धोखेबाज एजेंटों के झांसे में आकर फस जाते है,दरअसल बात यह कि तन्जानिया भेजने के नाम पर एजेंट ने सिलवासा के रहने वाले शिक्षित युवक से 24 हजार रूपये नकद ऐंठ कर उनके साथ धोखाधड़ी किया है,हालाँकि युवक ने मामले की लिखित शिकायत सिलवास पुलिस स्टेशन में दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्क सिटी में रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप पटेल ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसने नेट पर बायोडाटा डाला था। मई 2018 में लुधियाना के एजेन्ट विकास कुमार का फोन आया कि आपके लिए तन्जानिया स्थित अफ़ला इमिग्रेशन सर्विस कंपनी में जॉब खाली है। धर्मेंद्र ने विश्वास पर हामी भर दी। इतना ही नहीं उसका ऑनलाइन इंटरव्यू भी लिया गया,पास होने पर धर्मेंद्र से 9500 रूपये जमा कराया गया। फिर एजेंट ने कंपनी में भेजने के लिए 15000 रूपये टिकट का जमा कराया तथा धर्मेंद्र को 12 फरवरी 2019 को तन्जानिया जाने के लिए हवाई टिकट भी भेजा। धर्मेंद्र ने 12 फरवरी को टिकट की जाँच की तो नेट पर टिकट कैंसिल बताने लगा। फिर धर्मेंद्र ने एजेंट विकास कुमार के फोन पर बात करना चाहा तो अभी तक वह नंबर बंद बता रहा है। धर्मेंद्र ने इस मामले में दानह पुलिस एसपी,लॉ मंत्रालय दिल्ली एवं सिलवासा पुलिस स्टेशन में शिकायत पत्र देकर न्याय की मांग की है कि पुलिस ऐसे फर्जी एजेंट के खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में दसूरे युवक इस प्रकार के ठगी का शिकार न हो सके ।कोड ; शिकायतकर्ता धर्मेद्र प्रताप पटेल ने बताया कि मेरा ऐसी एजेंसियों के खिलाफ आवाज उठाने का मुख्य उद्देश्य है कि वर्तमान दौर में ऐसी फर्जी कंपनियों या एजेंट किसी भी युवा को झूठी नौकरी का लालच देकर उनका आर्थिक शोषण न कर सके,हालाँकि हमने एजेंट के खिलाफ सिलवासा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
Spread the love