मुंबई : मुंबई के उपनगर कांदिवली की रहने वाली एक १७ वर्षीय मुस्लिम समुदाय की नाबालिग बच्ची ने एक हिन्दू समुदाय के ३६ वर्षीय आरोपी के खिलाफ बलात्कार और अपहरण कर जबरन शादी का मामला दर्ज कराया है। वही पालघर जिले के विरार पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए पालघर जिले पुलिस के प्रवक्ता हेमंत कुमार काटकर और विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक विवेक सोनावणे , सहायक पुलिस निरक्षक बी टी पंडाट ने कहा कि नाबालिग बच्ची ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि आरोपी अजय हरभजन सिंह (३६) ने उसके नाबालिक होने का गैर इस्तेमाल कर पीड़ित बच्ची के साथ छेड़छाड़, जबरन बलात्कार अपहरण कर पीड़ित बच्ची के साथ शादी रचाई। आरोपी ने पीड़ित बच्ची को साल २०१७ से लेकर साल २०१८ तक पालघर जिले के नालासोपारा के एक इमारत में ले जाकर जबरन बलात्कार करता था। इस बीच आरोपी ने बच्ची के साथ शादी भी रचा लिया। जब इस मामले की भनक पीड़ित बच्ची की माँ को पता चला तो माँ ने पुलिस की मदत लेकर आरोपी के खिलाफ पालघर जिले के विरार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया है।
जिसके बाद विरार पुलिस ने आरोपी अजय हरभजन सिंह (३६) के खिलाफ आईपीसी की धारा ३७६(२) (एन) (बलात्कार) ३५४ (छेड़छाड़) ३६६ (अपहरण) ३४२ ( जबरन अपहरण कर कही जाने पर प्रतिबंध लगाना) ३२३ (मारपीट) ५०६ ( धमकाना) और (पनिशमेंट ऑफ सेक्सुअल चाइल्ड हर्रेसमेन्ट) धारा ६, और ८ के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अजय हरभजन सिंह (३६) को गिरफ्तार कर लिया गया आगे की मामले की जांच पालघर जिले के विरार पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।