Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी, फाइलों में अटकीं मरीजों की दवाएं

बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी, फाइलों में अटकीं मरीजों की दवाएं

मुंबई : बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी का मसला गंभीर होता जा रहा है। अगले कुछ महीनों तक इससे निजात मिलना मुश्किल लग रहा है। पूरी मुंबई का ठेका एक साथ निकालने की वजह से अतिरिक्त दवाएं मंगाने की प्रक्रिया अभी तक लटकी हुई है। चूंकि अब आचार संहिता लागू हो चुकी है, इसलिए यह प्रक्रिया अब मई में ही पूरी हो पाएगी। माना जा रहा है कि मॉनसून तक ही दवाएं अस्पतालों में पहुंच पाएंगी। बता दें कि पिछले 7-8 महीनों से बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की भारी कमी है। नियमित दवाओं की खरीदी की प्रक्रिया भी इसी वजह से प्रभावित हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पूरी प्रक्रिया में छह महीने का समय लगता है। हमें अतिरिक्त आपूर्ति का टेंडर बनाने में काफी समय लगता है। हम पर दोहरा कार्यभार होता है। बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी का मुद्दा सामने आने के बाद प्रशासन ने इसकी जांच की थी। दवाओं की कमी को दूर करने के लिए तु
मातोश्री में देर रात चली चर्चा, बनी रणनीति

मातोश्री में देर रात चली चर्चा, बनी रणनीति

मुंबई : महाराष्ट्र में चुनावी रंग तेजी से चढ़ने लगा है। मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुए सुजय विखे पाटील ने बुधवार को मातोश्री जाकर शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इससे पहले मंगलवार देर रात को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मातोश्री जाकर उद्धव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के चुनाव प्रचार की शुरुआत 24 मार्च को कोल्हापुर से करने पर सहमति बनी। अलावा इसके दोनों पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने की दिशा में भी विचार-विमर्श हुआ। शिवसेना-बीजेपी गठबंधन की तरफ से शिवसेना नेता और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने बताया कि दोनों पार्टी के नेताओं के बैठक मातोश्री में देर रात तक चली। बैठक में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील, वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और शिवसेना की तरफ से पार्टी प्रमुख उद्धव ठ
डॉक्टरों को अल्टिमेटम, 10 दिन में हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) सिस्टम करें लागू

डॉक्टरों को अल्टिमेटम, 10 दिन में हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) सिस्टम करें लागू

मुंबई : करीब एक साल से चला आ रहा डॉक्टरों का विवाद आखिर खत्म हो गया। दो आईएएस अधिकारियों के साथ हुई संयुक्त बैठक में प्रमुख अस्पतालों के डॉक्टरों को 10 दिनों के अंदर हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) में खुद से टाइप कर लागू करने का आदेश दिया गया है। इस काम के लिए डेटा एंट्री ऑपरेटर नहीं मिलेंगे। बैठक में दो-टूक कहा गया है कि डॉक्टरों को ही सिस्टम में एंट्री करनी होगी। डेटा एंट्री के लिए प्रशासन ने 30 करोड़ रुपये सालाना खर्च करने से साफ इनकार कर दिया है। उन्हें व्यवस्था लागू करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। 25 मार्च के बाद फिर इसकी समीक्षा होगी और तब तक पूरा सिस्टम लागू न होने पर आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। बैठक के तुरंत बाद ही कंप्यूटर लगाने के लिए टेबल का लंबे समय से अटका प्रस्ताव तुरंत मंजूरी के लिए भेज दिया गया। डीन के स्तर पर भी निर्देश देने शुरू हो गए। जल्द ही
उद्धव ने पवार पर साधा निशाना

उद्धव ने पवार पर साधा निशाना

मुंबई,  महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय के भाजपा में शामिल होने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वह दूसरे के बच्चों की मांगों को भी पूरा करने में विश्वास रखते हैं और उनका इस्तेमाल “बर्तन साफ करवाने” में नहीं करते। कांग्रेस के लिये बड़े झटके के तौर पर विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया था क्योंकि उन्हें अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने गृह क्षेत्र अहमद नगर से टिकट नहीं मिल सका था। सुजय ने ठाकरे से बुधवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी उम्मीदवारी के लिये शिवसेना के समर्थन की मांग की। अहमदनगर सीट कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी राकांपा के खाते में चली गई है और वह सुजय के लिये अहमदनगर सीट खाली करने को तैयार
‘सीक्रेट सर्वर’ की मदद से नीरव मोदी साथियों से करता था संपर्क

‘सीक्रेट सर्वर’ की मदद से नीरव मोदी साथियों से करता था संपर्क

मुंबई : भगोड़े व्यापारी और 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नैशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी के बारे में प्रवर्तन निदेशालय ने पूरक चार्जशीट में बड़ा खुलासा किया है। बताया गया है कि आरोपी आपस में संपर्क करने के लिए एक यूनाइटेड अरब अमीरात मसे ऑपरेट होने वाले एक सर्वर के जरिए सीक्रट चैनल का इस्तेमाल करते थे। बता दें कि पिछले हफ्ते ही लंदन में नीरव मोदी को देखा गया था। पिछले साल जनवरी में घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद नीरव के भाई नेहल ने इस सर्वर को मिटा दिया था लेकिन ईडी कुछ ऐसे ईमेल हासिल करने में कामयाब हो गई है जो इस घोटाले के बारे में बातचीत से जुड़े हो सकते हैं। इन्हें सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं, इस बारे में जांच की जा रही है। UAE के अधिकारियों की मदद से इन ईमेल्स को हासिल किया जा सका है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही लंदन में नीरव मोदी को देखा गया था। ईडी की
नरेंद्र मोदी को नहीं मिलेगा दूसरा कार्यकाल: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार

नरेंद्र मोदी को नहीं मिलेगा दूसरा कार्यकाल: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव में भले ही सबसे बड़े दल के रूप में उभरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे कार्यकाल का मौका अब शायद ही मिल पाए। उन्होंने यह प्रतिक्रिया मीडिया के सामने रखी। पवार ने कहा, ‘बीजेपी संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है और उसे सहयोगी दलों (सरकार बनाने के लिए) की जरूरत होगी। इस परिदृश्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा अवसर मिलने की संभावना नहीं है।' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह नई दिल्ली में मार्च 14 व 15 को देश के कुछ क्षेत्रीय दलों से मिले थे, जहां महागठबंधन के बारे में चर्चा की गई। पवार ने की थी चुनाव न लड़ने की घोषणा पवार ने सोमवार को कहा था कि वह अगले महीने हो रहे लोकसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी नहीं उतरेंगे। 78 साल के वरिष्ठ राज
शरद पवार के पोते रोहित और पार्थ बोले- चुनाव लड़िए

शरद पवार के पोते रोहित और पार्थ बोले- चुनाव लड़िए

मुंबई : 2019 लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से शरद पवार ने यह फैसला लिया है। पर, अब खुद उनके पोतों (पार्थ और रोहित) ने उनसे चुनाव लड़ने की गुहार लगाई है। दोनों ने शरद पवार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने और चुनाव लड़ने की अपील की है। बता दें कि पवार ने ऐलान के समय कहा था कि वह चुनाव लड़ने से पीछे इसलिए हट रहे हैं कि मावल सीट से उनके पोते पार्थ पवार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। शरद पवार के इस घोषणा के बाद फेसबुक पर उनके पोते रोहित पवार ने अपनी बात रखी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'शरद पवार ने लंबे समय तक लोगों की सेवा की है। वह हमेशा वही करते हैं जो जनता चाहती है। एक पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैं चाहता हूं कि वह यह चुनाव लड़ें। हालांकि अंतिम निर्णय तो उन्हें ही करना है
वसई पुलिस ने चार बिल्डर के खिलाफ ठगी का मामला किया दर्ज

वसई पुलिस ने चार बिल्डर के खिलाफ ठगी का मामला किया दर्ज

वसई: वसई पुलिस ने चार बिल्डर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। अभी तक की जांच में कुल एक करोड़ नौ लाख 22 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक, साई समृद्धि बिल्डर्स ऐंड डिवेलपर कंपनी ने 2016 में शिकायतकर्ता कल्पेश बाघ को एक इमारत में फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कोई फ्लैट नहीं दिया। पुलिस ने कंपनी के चार पार्टनर भगवान पात्रा, किशोर नाइक, विशाल पाटिल, राजू शुक्ला और एस्पायर होम फाइनैंस के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।  
शिवसेना ने पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर साधा निशाना

शिवसेना ने पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर साधा निशाना

मुंबई : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही शिवसेना ने सबको चौंकाते हुए पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा है कि वीर जवानों की शहादत पर वोट मांगना अपराध है। देशभक्ति किसी एकमात्र पार्टी की ‘बपौती’ नहीं है और गलत तरीके से लोगों को सिर्फ इसलिए ‘राष्ट्र-विरोधी’ कहना कि वे राजनीतिक विरोधी हैं, यह अभिव्यक्ति की आजादी के हनन के अलावा कुछ नहीं है। हमारी सेना की वीरता का अपमान करने के समान रूप से जिम्मेदार हैं। संपादकीय में लिखा है, ‘हमें हैरानी होती है कि नेता यह कब समझेंगे कि यह कार्रवाई (हवाई हमला) उनका (सैनिकों का) कर्तव्य था, न कि कोई कार्य जो उनसे करने को कहा गया हो।’ लेख के मुताबिक, 'राजनीतिक विरोधियों को राष्ट्र विरोधी बताकर उन्हें दोषी ठहराना अनुचित है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना की एयर
75 लाख की रिश्वत के साथ CBI इंस्पेक्टर का दलाल गिरफ्तार

75 लाख की रिश्वत के साथ CBI इंस्पेक्टर का दलाल गिरफ्तार

राजस्थान : राजस्थान में प्रदेश की एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक दलाल को 75 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह दलाल सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद के लिए वसूली कर रहा था. इस मामले के सामने आने के बाद से ही सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और वह फरार बताया जा रहा है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने कैश और 11 चेक के जरिए  75 लाख की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर प्रकाश चंद के दलाल शांतिलाल को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि प्रकाश ने अपने दलाल के जरिए डेढ़ करोड़ की डिमांड की थी. आरोप है कि प्रकाश अपने दलाल के जरिए 90 लाख पहले ही ले चुका था. इस बार वह अपने दलाल के जरिए 30 लाख रुपए नगद और 45 लाख के चेक लेने जा रहा था. एंटी करप्शन ब्यूरो ने तलाशी में इंस्पेक्टर के घर से कई दस्तावेज, कुछ नगद और ज्वैलरी बरामद किया है. प्रकाश चंद के पास विभाग से आनंद भवन गृह निर्माण सहका