Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

6500 करोड़ रुपये के घोटाले में EOW ने 100 दलालों को समन भेजा

6500 करोड़ रुपये के घोटाले में EOW ने 100 दलालों को समन भेजा

मुंबई: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मुंबई के करीब 100 शेयर, कमोडिटी और वित्तीय दलालों को 6500 करोड़ रुपये के एनएसईएल घोटाले में 100 से ज्यादा समन भेजे हैं। इनमें से करीब 15 ब्रोकरों से मुंबई पुलिस के क्रेफर्ड मार्केट स्थित मुख्यालय में पूछताछ भी हो चुकी है। गौरतलब है कि इन दलालों में कुछ नामी-गिरामी दलाल भी शामिल हैं। इन दलालों के नाम प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में सामने आए हैं। इन दलालों पर आरोप है कि इन्होंने एनएसईएल में वायदा अनुबंध अधिनियम की व्यवस्थाओं का उल्लंघन करके एनएसईएल में गैरकानूनी वायदा कारोबार किया और बहुत पैसा कमाया। इस पूछताछ के तहत एक ब्रोकर को शनिवार की सुबह 10 बजे बुलाया और शाम 6 बजे तक पूछताछ होती रही। यह पूछताछ दलाली फर्मों के निदेशकों और उच्च अधिकारियों से हो रही है, जिसमें खातों का मिलान और फॉरेंसिक ऑडिट भी शा
हाइजैक कॉल के बाद एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, हर यात्री पर नजर

हाइजैक कॉल के बाद एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, हर यात्री पर नजर

मुंबई : नवी मुंबई के ऐरोली स्थित बीपीओ में एक अज्ञात शख्स ने फोन कर दावा किया कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट हाइजैक कर ली जाएगी। यह कॉल ऐसे समय में आई जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हाइजैक की खबर मिलते ही शासन-प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सीनियर इन्स्पेक्टर नितिन गीते ने बताया, 'एसजी सर्विसेज में शुक्रवार को तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट पर कॉल रिसीव की गई थी। एयर इंडिया ने अपना काम इस बीपीओ को दे रखा है। फोन करने वाला अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर रहा था और उसने इस बात का दावा किया कि एयर इंडिया का एक विमान पाकिस्तान द्वारा अपहरण किया जाने वाला है।' रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सीनियर इन्स्पेक्टर नितिन गीते ने बताया, 'एसजी सर्विसेज में शुक्रवार को तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट
भिवंडी सभागृह नेता धन उगाही में गिरफ्तार

भिवंडी सभागृह नेता धन उगाही में गिरफ्तार

भिवंडी : एक डिवेलपर से ४ लाख रुपये की धन उगाही करने के मामले में शांतिनगर पुलिस ने कांग्रेसी नगरसेवक व मनपा सभागृह नेता मतलूब सरदार को शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया। पुलिस ने उन्हें शनिवार को न्यायालय में हाजिर किया। जिन्हें ४ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, शांतिनगर स्थित पीरानीपाडा इलाके में डिवेलपर सलीम अंसारी बिना मनपा की अनुमति के नूरी अपार्टमेंट इमारत बना रहा था। इमारत को अधिकृत कराने के लिए मतलूब ने अंसारी से ५ लाख रुपये की मांग की थी। बार-बार पैसे की मांग करके दबाव डालने के बाद डिवेलपर अंसारी ने उसे ४ लाख रुपये देना स्वीकार भी कर लिया। इधर, अंसारी ने मोबाइल पर हुई बताचीत का ऑडियों शांतिनगर पुलिस को सौंप दिया।
हाउस टैक्स नहीं भरेंगे, तो मनपा सील करेगी दुकान

हाउस टैक्स नहीं भरेंगे, तो मनपा सील करेगी दुकान

कल्याण : मार्च आखिर तक प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के लिए प्रशासन ने जंग छेड़ा है, अ प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत २ करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया २३ गाले व २८ रूम सील किया है। कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की कमाई का स्रोत केवल प्रॉपर्टी टैक्स वसूली है । प्रशासन के दिए टारगेट ४५० करोड़ रुपए वसूलने में ही मनपा के पसीने छूट गए । अभी तक २६५ करोड़ रुपए की वसूली हुई हैं । फरवरी माह खत्म होने को है और मार्च महीने की समाप्ति तक मनपा बकाया राशि वसूलने के लिए तेजी लाई है । बकाए की राशि अरबों के घर में है, और बकाया वसूलने के लिए मनपा ने जब्ती जैसा सख्त कदम उठाया है। अ प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग क्षेत्र अधिकारी सुधीर मोकल की टीम ने २ करोड़ १५ लाख बकाया टैक्स में से २३ गाला व २८ रूम सील करने की कारवाई की इसलिए जिनके टैक्स बकाया है उनमें खलबली मची है।
महानगर की सबसे पुरानी पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाए बिना भूमिगत मेट्रो मार्ग तैयार

महानगर की सबसे पुरानी पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाए बिना भूमिगत मेट्रो मार्ग तैयार

मुंबई : महानगर की सबसे पुरानी पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाए बिना भूमिगत मेट्रो मार्ग तैयार करने में एमएमआरसी को सफलता मिल गई है। मेट्रो ३ के काम को रफ्तार देते हुए एमएमआरसी ने इंटरनैशनल एयरपोर्ट (टी-२) से सहार रोड तक भूमिगत मार्ग की खुदाई का काम पूरा कर लिया है। तापी टनेल बोरिंग मशीन १ ने १३ सितंबर २०१८ को टी २ से खुदाई का काम शुरू किया था। ६९२ मीटर की खुदाई का काम १६० दिनों में पूरा किया गया है। एमएमआरसी की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिडे ने कहा कि इस मार्ग को तैयार करना बेहद चुनौती पूर्ण था। विभिन्न स्थानों पर २० किलोमीटर तक मेट्रो के लिए खुदाई का काम पूरा हो चुका है। पश्चिम महाराष्ट्र की माढा लोकसभा सीट पर इस बार पूरे देश की नजर रहेगी, क्योंकि यहां से राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार उम्मीदवार होंगे। पवार को टक्कर देने के लिए भाजपा राज्य के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख को चुनाव मैदान में
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जिला-तालुका अध्यक्षों को संबोधित किया

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जिला-तालुका अध्यक्षों को संबोधित किया

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जिला व तालुका अध्यक्षों को सफाई के लहजे में कहा कि उनकी मांगें मांगने के बाद ही भाजपा के साथ युति की है। उन्होंने कहा कि अब सब लोग भाजपा के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जा सकें। बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले कुछ जिला अध्यक्षों ने ‘एनबीटी’ से कहा कि जिस भाजपा के खिलाफ साढ़े चार साल से लड़ रहे हैं और उनसे दुश्मनी ली है, अब उन्हींके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कैसे चुनाव प्रचार करें/ उन्होंने सवाल उठाए कि क्या यह बात उद्धव को समझ में नहीं आती/ शनिवार को शिवसेना भवन में ठाकरे ने कहा कि नाणर रिफायनरी परियोजना रद्द करने, किसानों की कर्जमुक्ति, अयोध्या में मंदिर निर्माण आदि मुद्दों पर सहमति के बाद भाजपा के साथ गठबंधन किया है। हमारी शर्तें माने जाने पर ही युति की है। इस गठबंधन से कोई नाराज नहीं है। अब सब मिलकर प्रचार करें, ताकि
35 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहर पीकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की की कोशिश

35 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहर पीकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की की कोशिश

नयी दिल्ली,  दिल्ली के विजय चौक इलाके में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहर पीकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन को सुबह करीब पौने ग्यारह बजे विजय चौक के मीडिया पार्किंग में एक व्यक्ति द्वारा जहर पी लेने के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। व्यक्ति की पहचान गोविंदुला तिरुपति के तौर पर हुई है, जो आंध्र प्रदेश के करीमनगर जिले के राजाराम धरमपुरी गांव का निवासी है। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तिरुपति का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उसके पास से कीटनाशक दवा ‘मोनोसिल’ की एक बोतल मिली। उसके व्यवसाय से संबंधित तेलुगु में एक मुद्रित पत्र भी मिला, जिसे शुरुआत में सुसाइड नोट माना जा रहा था। उसके साथ एक काले बैग में कुछ कपड़े भी
काशीमीरा में बम फटा और रायगढ़ में आईईडी बरामद

काशीमीरा में बम फटा और रायगढ़ में आईईडी बरामद

मुंबई: एक ही दिन में बम से जुड़ी दो वारदातों ने महाराष्ट्र पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया है. दोनों ही मामले अभी स्थानीय पुलिस थानों में दर्ज हैं लेकिन महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ता भी समानांतर जांच में जुटा है. 20 फरवरी को सुबह 10 बजे के करीब मुंबई से सटे काशीमीरा में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर अचानक बम फटने की आवाज आई. एक चश्मदीद ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू की. बताते हैं मौके से कुछ छर्रे भी मिले हैं. इसी दिन यानी 20 फरवरी की ही रात में काशीमीरा से करीब 80 किलोमीटर दूर कर्जत से आप्टे जाने वाली एसटी बस में एक बम रखा मिला. गनीमत रही कि कंडक्टर की उस पर नज़र पड़ गई और उस समय बस में मुसाफिर नही थे. बम निरोधक दस्ते ने आकर बम को निष्क्रिय किया. भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस में बम धमाके के बाद मुंबई सबर्बन रेल पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलवामा आतंकी हमले से सहमे हि
25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार

25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार

अंधेरी : अंबोली पुलिस ने गुरुवार को अंधेरी स्थित ओशिवारा इलाके से एक फिल्म निर्माता और व्यवसायी से 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ओशिवारा के मिल्लत नगर सर्केल के पास सीसीडी में जाल बिछाया और सभी आरोपियों को ​​गिरफ्तार किया, जब शिकायत कर्ता 5 लाख रुपये की किस्त जमा करने के लिए आए थे, निर्माता ने 25 करोड़ से बातचीत कर जबरन वसूली की रकम को 5 करोड़ फिर 25 लाख रुपये तक लाने में कामयाब रहे थे, जिसका पहला क़िस्त गुरुवार को देने आए थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 36 वर्षीय हुसैन मकरानी, युवराज चौहान, 30; रहमान शेख, 45; माही लकी मिश्रा, 32; और केवल रामकुमार, 60.के रूप में हुई है। पांचों पर आईपीसी की धारा 120 (बी) (आपराधिक साजिश), 384 (जबरन वसूली), 385 (एक व्यक्ति को जबरन वसूली के लिए चोट लगने का डर लगाना) और आईटी अधिनियम के तहत मा
देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी गिरफ्तार

देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी को पुलवामा में हुए राज्य के सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवबंद से 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों का काम जैश-ए-मोहम्मद के लिए नए आतंकियों की भर्ती कराना था. गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंहने बताया कि उनके पास बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. 2 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने शुक्रवार को पीसी कर बताया कि देवबंद से 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम हैं शाहनवाज अहमद तेली और आकिब अहमद. ये दोनों ही बगैर एडमिशन के देवबंद में रह रहे थे. इनके पास से .32 बोर की गन और गोलियां मिली हैं. साथ ही दोनों