महाराष्ट्र सरकार ने 4,400 पदों पर निकाली भर्ती, 8 लाख लोगों ने किया आवेदन
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार की रोजगार देने की मुहिम के तहत लाखों बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है। आश्चर्य की बात है कि क्लास-3 और क्लास-5 की नौकरी के लिए दिसंबर में 4,400 नौकरियां निकाली गई थीं। इन पदों के लिए अब तक आठ लाख लोगों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा आवेदन फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए आए हैं। इस पोस्ट के 1,218 पद निकाले गए थे। आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई थी। इनके लिए 4.3 लोगों ने अप्लाई किया है, मतलब एक पद पर 353 बेरोजगारों ने दावा किया है।
सरकारी नौकरियों की बड़ी डिमांड
विशेषज्ञों की मानें तो निजी क्षेत्रों में नौकरियों की कमी आई है इसलिए सरकारी नौकरी में आवेदनों की बाढ़ आ गई है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में कौशलता को लेकर कड़ी टक्कर होती है। सरकारी नौकरी का ओहदा ही अलग माना जाता है। सूखाग्रस्त जिलों में काम करने वाले कृषि वैज्ञानिक किशोर तिवारी ने कहा कि ग्