Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

महाराष्ट्र सरकार ने 4,400 पदों पर निकाली भर्ती, 8 लाख लोगों ने किया आवेदन

महाराष्ट्र सरकार ने 4,400 पदों पर निकाली भर्ती, 8 लाख लोगों ने किया आवेदन

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार की रोजगार देने की मुहिम के तहत लाखों बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है। आश्चर्य की बात है कि क्लास-3 और क्लास-5 की नौकरी के लिए दिसंबर में 4,400 नौकरियां निकाली गई थीं। इन पदों के लिए अब तक आठ लाख लोगों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा आवेदन फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए आए हैं। इस पोस्ट के 1,218 पद निकाले गए थे। आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई थी। इनके लिए 4.3 लोगों ने अप्लाई किया है, मतलब एक पद पर 353 बेरोजगारों ने दावा किया है। सरकारी नौकरियों की बड़ी डिमांड विशेषज्ञों की मानें तो निजी क्षेत्रों में नौकरियों की कमी आई है इसलिए सरकारी नौकरी में आवेदनों की बाढ़ आ गई है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में कौशलता को लेकर कड़ी टक्कर होती है। सरकारी नौकरी का ओहदा ही अलग माना जाता है। सूखाग्रस्त जिलों में काम करने वाले कृषि वैज्ञानिक किशोर तिवारी ने कहा कि ग्
भगोड़े मेहुल चोकसी का बंगला बना चोरों की ऐशगाह

भगोड़े मेहुल चोकसी का बंगला बना चोरों की ऐशगाह

मुंबई : चोर के घर में चोरी होना शायद इसे ही कहा जाता है। पीएनबी फ्रॉड के आरोपी कारोबारी मेहुल चोकसी ने भले ही देश छोड़ दिया हो, लेकिन मुंबई के पास अलीबाग में बना आलीशान बंगला अब चोरों की नजर में आ गया है, जिन्होंने यहां सेंधमारी शुरू कर दी है। मुंबई से 90 किलोमीटर दूर अलीबाग तट के पास किहिम में स्थित मेहुल चोकसी के बंगले को ध्वस्त करने का काम शुरू हो चुका है। 10 हजार वर्गमीटर में फैले हुए खाली पड़े इस घर में महंगे फर्नीचर और शिल्पकृतियां भरी हुई हैं। मेहुल के घर में 10 से अधिक कमरे हैं, जिनमें 20 से भी अधिक एसी लगे हुए हैं। आसपास के इलाके के चोरों ने धीरे-धीरे सामानों को चुराना शुरू कर दिया है। एक स्थानीय नागरिक ने बताया, 'अपने अच्छे समय में मेहुल चोकसी अपने दोस्तों के साथ यहां आता था और बड़ी-बड़ी पार्टियां होती थी। बंगले के उसके स्टाफ सभी जरूरी सामानों के साथ पहुंच जाते थे। केयरटेकर्स को
अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर किसी तरह मुंबई पहुंचे

अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर किसी तरह मुंबई पहुंचे

मुंबई: लखनऊ से सटे अपने मकान से निकलते समय मैंने सोचा भी नहीं था कि यह यात्रा मेरे और साथ यात्रा कर रहे छोटे भाई विकास के लिए एक डरावने हादसे में बदल जाएगी। मैं यूपी के बख्शी का तालाब तहसील के मडियांव कस्बे के जानकीपुरम विस्तार में पिता रमेश पांडेय और भाई विकास पांडेय के साथ रहती हूं। वह 2 फरवरी का दिन था, हम दोनों भाई-बहन 10 किलोमीटर दूर फैजुल्लागंज निवासी चाचा राजेश पांडेय के घर पहुंचे थे। वहां एक दिन रहने के बाद 4 फरवरी को मैं भाई के साथ घर जाने के लिए निकली थी। घर के बाहर एक ऑटोवाला मिला। ऑटो में एक संदेहास्पद व्यक्ति बैठा था, यूपी में लखनऊ के निकट एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय कोमल पांडेय और 16 वर्षीय विकास पांडेय उन खुशनसीब लोगों में से हैं, जो अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर किसी तरह मुंबई पहुंचे। बड़ी खोजबीन के बाद बुधवार देर रात दोनों जन गोरेगांव स्टेशन पर मिल पाए। फैजुल्ला गंज से अपह
प‍िता के सामने बेटी का गैंगरेप

प‍िता के सामने बेटी का गैंगरेप

ब‍िहार: ब‍िहार में हैवान‍ियत के तांडव का मामला सामने आया है. यहां एक पिता को बंधक बनाकर एक बेटी से गांव के ही 6 दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. गैंगरेप करने वालों के हौंसले इतने बुलंद थे क‍ि उन्होंने बाप को ही धमकी दे डाली क‍ि किसी को इस घटना के बारे में बताया तो जान से मार देंगे. पीड़िता के पिता ने बताया क‍ि गांव के ही 6  युवकों ने देर रात दरवाजा खटखटाया और पीने के लिए पानी मांगा. प‍िता ने सोचा क‍ि शायद कोई प्यासा बाहर खड़ा है. उसने दरवाजा खोला तो बाहर उसी के गांव के 6 युवक खड़े थे. इसके बाद सभी ने उन्हें बंधक बना लिया. प‍िता के सामने बेटी का गैंगरेप पीड़िता के पिता ने आगे बताया क‍ि बंधक बनाकर वे मुझे और मेरी बेटी को आधा किलोमीटर दूर ले गए और मेरे सामने ही बेटी के साथ सभी ने दुष्कर्म किया. इसके बाद दरिंदों ने धमकी दी कि अगर किसी को जानकारी दी तो जान से मार देंगे. घटना के बाद मेरी
मुंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने का निर्णय चुनावी हथकंडा है

मुंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने का निर्णय चुनावी हथकंडा है

मुंबई : मुंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने का जो निर्णय किया है वह राजनीतिक रुप से लिया गया है और यह सरकार का एक चुनावी हथकंडा है। उसका यह भी दावा है कि सरकार को यह निर्णय लेने की विधाई शक्ति नहीं है। न्यायाधीश रंजीत मोरे और न्यायाधीश भारती डांगरे ने बुधवार को इस मुद्दे पर दायर याचिकाओं की अंतिम सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। इन याचिकाओं में मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में 16 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। वकील जी सदावर्ते ने याचिकाकर्ता जयश्री पाटील की ओर से पेश होते हुए कहा कि सरकार का निर्णय केवल चुनावी लाभ पाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कानून यह कहता है कि आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकता है, जबकि महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को शामिल करते हुए यह व्यवस्था 78 प्रतिशत हो गई है। सरकार केंद्
कौमार्य परीक्षण अब होगा क्राइम, कुछ समुदायों में थी यह परंपरा

कौमार्य परीक्षण अब होगा क्राइम, कुछ समुदायों में थी यह परंपरा

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह किसी महिला को कौमार्य परीक्षण के लिए बाध्य करने को शीघ्र ही दंडनीय अपराध बनाएगी। राज्य के कुछ समुदायों में यह परंपरा है। इन समुदायों में नवविवाहित महिला को यह साबित करना होता है कि शादी से पहले वह कुंआरी थी। गृह राज्यमंत्री रंजीत पाटिल ने बुधवार को इस मुद्दे पर कुछ सामाजिक संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। शिवसेना प्रवक्ता नीलम गोरहे भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं। मंत्री ने भेंट के बाद कहा, 'कौमार्य परीक्षण को यौन हमले का एक प्रकार समझा जाएगा, विधि एवं न्याय विभाग के साथ परामर्श के बाद एक परिपत्र जारी किया जाएगा, जिसमें इसे दंडनीय अपराध घोषित किया जाएगा।' आपको बता दें कि प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने वाला यह रिवाज कंजरभाट और कुछ अन्य समुदायों में है। इसी समुदाय के कुछ युवकों ने इसके खिलाफ ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। इस बीच, पाटिल न
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को भारत लाने की तैयारी तेज

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को भारत लाने की तैयारी तेज

मुंबई: सेनेगल में पकड़े गए अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी के केसों का अंग्रेजी अनुवाद करने का मुंबई पुलिस को निर्देश दिया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने एनबीटी से इस खबर की पुष्टि की है। अकेले मुंबई में रवि पुजारी के खिलाफ 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इन सभी केसों के दस्तावेज मराठी में लिखे हुए हैं। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, डॉन के केसों का अंग्रेजी अनुवाद कर उसे दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भेजा जाएगा। मुंबई पुलिस को कहा गया है कि रवि पुजारी के प्रत्यर्पण या डिपॉर्टेशन के वास्ते इस अनुवाद को सेनेगल सरकार को दिया जाएगा। बता दें कि 22 जनवरी को पुजारी को सेनेगल में गिरफ्तार किया गया था। इस बीच क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, संभव है कि सीबीआई भी रवि पुजारी की कस्टडी ले, इसलिए उसके भारत आने से पहले अनुवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  इससे पहले
गियर लीवर की जगह बांस की छड़ी लगाकर चला रहा था बस, हुआ गिरफ्तार

गियर लीवर की जगह बांस की छड़ी लगाकर चला रहा था बस, हुआ गिरफ्तार

मुंबई में स्कूल बस के ड्राइवर की बड़ी लापरवाही का खुलासा मुंबई: मुंबई में अगर एक स्कूल बस की बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर नहीं हुई होती तो शायद पता भी नहीं चलता कि दर्जनों बच्चों की जान जोखिम में डाली जा रही है। मामला सांताक्रूज के पोद्दार एजुकेशन कॉम्प्लेक्स का है। यहां एक स्कूल ड्राइवर की बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। मंगलवार को खार इलाके में स्कूल बस, बीएमडब्ल्यू से टकरा गई। मधु पार्क के पास हुई इस भिड़ंत के बाद कार में सवार कारोबारी ने पीछा करके बस को रुकवा दिया। कारोबारी के यह देखकर होश उड़ गए कि ड्राइवर राजकुमार (21) एक बांस की छड़ी को गियर बॉक्स में लगाकर बस चला रहा है। इसके बाद कारोबारी ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने फौरन ऐक्शन लेते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।  अभी यह साफ नहीं है कि जब बस और कार की टक्कर हुई उस
सूखा पीड़ित किसानों की मदद के लिए पहली किश्त 1450 करोड़ रुपये जारी

सूखा पीड़ित किसानों की मदद के लिए पहली किश्त 1450 करोड़ रुपये जारी

मुंबई : सूखे की मार झेल रहे किसानों की मदद की पहली किस्त 1,450 करोड़ रुपये वितरित करने का काम शुरू कर दिया गया है। यह रकम किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगी। मंगलवार को मुख्य सचिव दिनेश कुमार जैन ने राज्य के सभी विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, महा डीबीटी और सूखा पीड़ित इलाकों के लिए दिए गए राहत निधि के वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मुख्य सचिव जैन ने आदेश दिया कि सरकार मदद की रकम सीधे किसानों के या लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा किए जाए। अधिकारी ऐसी व्यवस्था करें जिससे किसी भी किसान या लाभार्थी को सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगना पड़े। राज्य में सूखाग्रस्त भागो में मदद राशि वितरित शुरू की गई है तथा इसकी पहली किश्त 1450 करोड़ सभी विभागीय आयुक्तों को वितरित की गई है।
मुंबई कांग्रेस में चल रही नेताओं की आपसी कलह से पूर्व मंत्री मिलिंद देवडा त्रस्त हो गए

मुंबई कांग्रेस में चल रही नेताओं की आपसी कलह से पूर्व मंत्री मिलिंद देवडा त्रस्त हो गए

मुंबई: मुंबई कांग्रेस में चल रही नेताओं की आपसी कलह से पूर्व मंत्री मिलिंद देवडा त्रस्त हो गए हैं। इसी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने के प्रति अनिच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी भावना से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत करा दिया है। एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में मिलिंद ने मिलिंद ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुंबई में कांग्रेस की हालत खराब है। आज अनेक कांग्रेसी नेता घर में बैठ गए हैं। उन्हें क्यों उपेक्षित किया जा रहा है? कई नेता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इस बारे में विचार होना चाहिए।' मिलिंद देवडा ने कहा, ' मुझे बांहे चढ़ाकर तू-तू, मैं-मैं करना मंजूर नहीं है। इस तरह के वाद कांग्रेस में नहीं होते। अब इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सब बता दिया गया है, मैंने अपनी भावनाएं उन तक पहुंचा दी हैं और अब वरिष्ठ नेता ही फैसला लेंगे। देवड़ा का गुस्सा मुंबई कांग्रेस अ