Monday, April 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

मुंबई : विधानसभा में मुख्यमंत्री को छोड़ बाकी सदस्य ले रहें हैं शपथ

मुंबई : विधानसभा में मुख्यमंत्री को छोड़ बाकी सदस्य ले रहें हैं शपथ

मुंबई, महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा के सदस्यों का बुधवार को शुरू हुआ शपथ गहण समारोह इस मायने में भिन्न था कि जब सदन का विशेष सत्र आरंभ हुआ तब तक न तो सरकार का गठन हुआ था और न ही मुख्यमंत्री नियुक्त हुए थे। राज्य विधानभवन के प्रभारी सचिव राजेंद्र भागवत ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बीते कई दशकों से यह परंपरा चली आ रही है कि सबसे पहले शपथ मुख्यमंत्री लेते हैं और उनके बाद अन्य सदस्यों को शपथ दिलवायी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके तुरंत बाद या फिर उसके बाद के सत्र में शक्ति परीक्षण करवाया जाता है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने तो शपथ ली ही नहीं लेकिन सदन के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई।'' भागवत ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के अंतरिम आदेश के चलते शपथ ग्रहण समारोह करवाना हमारे लिए अनिवार्य हो गया था। सभी सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा बिना प्रमुख और बिना मंत्रिमंडल के ही आरंभ हो जाएगी।'' भागवत ने
बिजनेसमैन ने होटल में फैशन डिजाइनर को नशीला केक खिलाकर किया रेप

बिजनेसमैन ने होटल में फैशन डिजाइनर को नशीला केक खिलाकर किया रेप

मुंबई : मुंबई में डिंडोसी पुलिस ने 55 वर्षीय बिजनेसमैन को कथितौर से एक महिला से बलात्कार करने को आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय एनआरआई बिजनेसमैन ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। आरोपी कि बिजनेसमैन ने एक  फैशन डिजाइनर को मीटिंग के बहाने एक होटल में बुलाया। यहां उसने महिला को नशीला पदार्थ मिला केक खिलाकर उसका बलात्कार किया। बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन जो कि पहले से शादीशुदा है, उसने मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर अपना शादी के लिए अपनी प्रोफाइल डाली थी। यहीं पर पीड़िता ने उससे संपर्क किया। आरोपी बिजनेसमैन ने यहां महिला को मिलने के बहाने होटल में बुलाया और  फिर शादी करने का झांसा देकर उसे नशीला केक खिला दिया। महिला जब अपनी सुध-बुध खो बैठी तो आरोपी ने मौका देखकर उसका बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कपड़े का बिजनेस करता है और सात देशों से ज्यादा में उसके ऑफिस हैं। कुछ मह
मेवाड़ विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों से मारपीट, 4 गिरफ्तार

मेवाड़ विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों से मारपीट, 4 गिरफ्तार

राजस्थान : राजस्थान के मेवाड़ विश्वविद्यालय में 22 नवंबर को झगड़े में चार कश्मीरी छात्रों पर हमला करने के मामले में राज्य पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गंगरार पुलिस स्टेशन के एसएचओ एल.आर. विश्नोई के अनुसार, “कश्मीरी छात्र इस्फाक अहमद कुरैशी की शिकायत एक मामला दर्ज कर लिया गया है। हमने इन छात्रों पर हमला करने के लिए चार छात्रों को धारा 151 के अंतर्गत गिरफ्तार भी किया है। विश्नोई ने आईएएनएस से पुष्टि करते हुए कहा कि एक कॉलेज में बिहार और कश्मीर के छात्र पढ़ते हैं, हालांकि उनकी क्लासेज अलग-अलग हैं। पुलिस के अनुसार, कश्मीरी छात्रों को बाहर जाने के लिए गेट पास दिए गए थे, जबकि बिहार के छात्रों को गेट पास नहीं दिए गए। बिहार के छात्रों ने वॉचमैन के सामने यह मुद्दा बताया। विश्नोई ने कहा कि कश्मीरी छात्रों ने इस मामले में उनका नाम अनावश्यक रूप से ल
धारदार हथियार से पति-पत्नी और दुधमुंही बच्ची की हत्या

धारदार हथियार से पति-पत्नी और दुधमुंही बच्ची की हत्या

आजमगढ़ : आजमगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर भरउलिया गांव में बदमाशों ने पति-पत्नी और चार माह की बच्ची की धारदार हथियार व लाठी डंडा से प्रहार कर हत्या कर दी। दो और बच्चों पर भी हमला किया गया। दोनों घायल हैं। दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है। रात में किसी समय हुई वारदात ल की जानकारी सोमवार की सुबह 10 बजे हुई। डीआईजी, एसपी, एसपी सिटी, डाग स्क्वायड टीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। पुलिस हत्या का कारण जानने की कोशिश में जुटी है। वारदात से गुस्साए लोगों ने डीआईजी का घेराव भी किया। उन्हें खुलासे से पहले मौके से नहीं जाने देना चाहते थे। किसी तरह सभी को समझाया जा सका। बताया जाता है कि इब्राहिमपुर भरउलिया गांव निवासी 35 वर्षीय इरफान पुत्र अब्दुल कयूम बुनकर का काम करता था। गांव की आबादी स
गैंग के नाम पर कोचिंग संचालक ने बिल्डर से मांगी फिरौती, पुलिस ने दबोचा

गैंग के नाम पर कोचिंग संचालक ने बिल्डर से मांगी फिरौती, पुलिस ने दबोचा

बिहार : मध्यप्रदेश में इंदौर के एक कोचिंग संचालक को बिहार के एक गिरोह का सदस्य बताकर बिल्डर से फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने खुद को बिहार के गिरोह के सदस्य बताकर स्थानीय रीयल एस्टेट कारोबारियों से फिरौती मांगी थी। कोचिंग क्लास संचालक और उसके साथी शिक्षक को पुलिस ने सोमवार को यहां धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रुचिवर्धन मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आनंदम कोचिंग क्लास के संचालक आनंद अग्रवाल (49) और इस संस्थान में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक संतोष मीणा (30) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने खुद को बिहार के "खालिद मुन्नाभाई गिरोह" के सदस्य बताकर शहर के कुछ रीयल एस्टेट कारोबारियों को वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज भेजे थे। इन संदेशों में धमकी दी गयी थी कि अगर कारोबारियों ने बताये गये बैंक खातों में "प्रोटेक्शन म
मीरा-भाइंदर : वारिसदारों को नहीं मिला अनुकंपा हक

मीरा-भाइंदर : वारिसदारों को नहीं मिला अनुकंपा हक

भाइंदर : मीरा-भाइंदर महानगरपालिका में वर्ष २००१ से पूर्व सफाई कर्मचारी के रूप में नियुक्त हुए कामगारों में से १३ कर्मचारी सेवानिवृत्त और मृत हो चुके हैं। उनकी जगह पर अनुकंपा अधिकार के तहत विगत ३ वर्षों से उनके वारिसदारों को मनपा सेवा में नहीं भर्ती किया गया है। वहीं वर्ष २००१ के बाद मनपा सेवा में भर्ती हुए कामगारों को वारिस अधिकार अब तक लागू ही नहीं किया गया है। इसके लिए मीरा-भाइंदर कामगार सेना ने लेखनी बंद आंदोलन की चेतावनी दी है। २८ फरवरी, २००२ में मीरा-भाइंदर महानगरपालिका अस्तित्व में आई थी। उससे पूर्व नगरपालिका प्रशासन ने ठेके पर नियुक्त किए गए कुछ सफाई कामगारों को वर्ष २००० में नगरपालिका सेवा में समाविष्ट कर लिया था। ५३८ ठेका कामगारों को वर्ष २००१ के बाद नगरपालिका सेवा में समाविष्ट कर लिया गया। राज्य सरकार के आदेशानुसार वर्ष २००१ के पूर्व के कर्मचारियों को अनुकंपा के आधार पर वारिस हक
सड़क पर बीड़ी पीने वालों को पुलिस दे रही है नोटिस

सड़क पर बीड़ी पीने वालों को पुलिस दे रही है नोटिस

भिवंडी : सार्वजनिक सड़कों पर किसी तरह का तंबाकूजन्य पदार्थ एवं धूम्रपान करने वालों के प्रति पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। शांतिनगर पुलिस द्वारा गैबीनगर सहित आसपास इलाके के तकरीबन नौ लोगों को पान की दुकान के सामने सार्वजनिक सड़क पर बीड़ी पीते पाये जाने पर उन्हें सिगरेट एवं तंबाकूजन्य उत्पादन अधिनियम 2003 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज करके नोटिस दिया है। उन्हें 25 नवंबर को भिवंडी के छठवें न्यायालय में सुबह साढ़े 10 बजे हाजिर होना है। न्यायालय में समय से हाजिर न होने पर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि 23 नवंबर को शांतिनगर पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया था, जिसके तहत गैबीनगर के पावरलूम मजदूर बदरुज्जमा अंसारी को आनंद टाकीज के सामने सार्वजनिक सड़क पर बीड़ी पीते पाया था। पुलिस उन्हें शांतिनगर पुलिस स्टेशन लाई, जहां उन्हें 25 नवंबर को न्यायालय में
भिवंडी: प्लास्टिक फेकने के कारण बढ़ रहा है कैंसर का खतरा

भिवंडी: प्लास्टिक फेकने के कारण बढ़ रहा है कैंसर का खतरा

भिवंडी: लोकसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए सांसद कपिल पाटील ने कहा कि भारत में हर दिन लगभग एक ट्रक प्लास्टिक-कचरा समुद्र में फेंका जाता है। प्लास्टिक के छोटे टुकड़ों को मछलियां खा लेती हैं। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए सांसद पाटील ने ऐसी मछलियों के सेवन के कारण मनुष्य में कैंसर के खतरे की चेतावनी की ओर इशारा किया। उन्होंने इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। लोकसभा में सांसद कपिल पाटील ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हिंद महासागर में हर मिनट में लगभग एक ट्रक प्लास्टिक कचरा डंप किया जाता है। प्लास्टिक में इथेनॉल ऑक्साइड, जाइलीन, बेंजिल जैसे रासायनिक टॉक्सिन होते हैं। समुद्र में प्लास्टिक के छोटे-छोटे टुकड़े मछलियां खा जाती हैं। यह मछलियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसी मछलियों के सेवन से इंसानों को कैंसर का खतरा होता है। ऐसा निष्कर्ष निकाला गया है| इ
पालघर : 1 साल में सौ से अधिक बार कांपी पालघर की धरती

पालघर : 1 साल में सौ से अधिक बार कांपी पालघर की धरती

पालघर : पालघर जिले के तलासरी में शनिवार रात फिर से आए भूकंप के झटकों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है, वहीं प्रशासन भी परेशान हो गया है। 3.4 की तीव्रता से आए भूकंप से कई घरों की दीवारों पर दरारें पड़ गई है। इस इलाके में पिछले एक वर्ष में सौ से अधिक बार भूकंप आ चुका है। रुक-रुक कर आ रहे भूकंप के झटकों ने ग्रामीणों में इस तरह डर पैदा कर दिया है कि वे घरों को छोड़कर खुले मैदान में रात बिता रहे है। उल्लेखनीय है कि इस ह‌फ्ते में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 8 बजकर 40 मिनट पर तलासरी के धुंधलवाडी, दापचरी, वरखंडा, वडवली, अंबोली, कुर्झे, अंबोली, गुंदले, ससवड, तलोठे, चिंजले, बोड गांव आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे कई घरों की दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। पिछले नवंबर से अबतक सौ से अधिक बार झटके आ चुके है। शनिवार रात को दो बार आये
जन्म का जश्न मना रहा था दलित किशोर, पड़ोसियों ने जिंदा जलाया

जन्म का जश्न मना रहा था दलित किशोर, पड़ोसियों ने जिंदा जलाया

पंजाब: पंजाब के मानसा जिले में एक दलित किशोर (16) को जिंदा जलाकर मार डालने की दर्दनाक घटना सामने आई है. घटना के वक्त किशोर अपने भतीजे के जन्मदिन का जश्न मना रहा था. वहीं, मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मृतक दलित किशोर की पहचान जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है. वह मजहबी सिख (दलित) परिवार से आता था. बताया जा रहा है कि जसप्रीत सिंह के भाई कुलविंदर सिंह ने 2 साल पहले एक पड़ोसी की लड़की के साथ भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों मानसा जिले के बुढलाडा में रह रहे थे. हाल ही में उनके यहां एक बच्चे ने जन्म लिया था. आरोपियों की पहचान जश्नप्रीत (लड़की के भाई), गुरजीत सिंह (चचेरे भाई) के रूप में हुई है. वहीं, आरोपियों के तीसरे साथी राजू ने किशोर का हाथ बांधकर उसके ऊपर पेट्रोल फेंका था. जिंदा जलाने की घटना के बा