Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

अब कर्ज लुटा तो बैंकों को खुद करनी होगी फंडिंग,सरकारी बैंकों पर सरकार की सख्ती

अब कर्ज लुटा तो बैंकों को खुद करनी होगी फंडिंग,सरकारी बैंकों पर सरकार की सख्ती

नई दिल्ली केंद्र सरकार सरकारी बैंकों में 20 लाख करोड़ रुपये की यह आखिरी फंडिंग कर रही है। सरकार ने फैसला किया है कि प्रमुख सरकारी बैंकों को अब बेलआउट पैकेज नहीं दिया जाएगा। इस बारे में सोमवार को जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि अब बुरे हालात में बैंकों को नॉन-कोर ऐसेट्स बेचकर और एक-दूसरे के साथ विलय करके अपने लिए फंड जुटाना होगा। भारत एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। देश के कुल 21 सरकारी बैंकों के पास देश के बैंकिंग सेक्टर की दो-तिहाई संपत्ति है।लेकिन दूसरी हकीकत यह भी है कि देश में फंसे कर्जों का 90 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं सरकारी बैंकों का है। अक्टूबर 2017 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकारी बैंकों को 21 लाख करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज देने का ऐलान किया था ताकि बैंकों को बैड लोन को राइट ऑफ करने में मदद मिल सके। 'अब और पुनर्पूंजीकरण नहीं' स्टेट बैंकिंग स
बंदरों से छुटकारा पाने के लिए 30 करोड़ रुपये का प्लान

बंदरों से छुटकारा पाने के लिए 30 करोड़ रुपये का प्लान

Newsticker
हैदराबाद तेलंगाना सरकार इन दिनों राज्य में बंदरों से परेशान है। बंदरों ने राज्य को इतना परेशान कर रखा है कि सरकार को उनसे छुटकारा दिलाने के लिए 30 करोड़ के प्लान पर खर्च करना होगा। यह प्लान वन विभाग की ओर से तैयार किया गया है और सरकार के सामने प्रस्तावित है।इतना ही नहीं, सरकार ने बंदरों से छुटकारा पाने के लिए वन मंत्री जोगू रमन्ना की सिफारिशों के बाद एक विशेषज्ञ समिति नियुक्त की है। सोमवार को वन भवन में आयोजित पैनल की पहली बैठक में राज्य के किसानों और लोगों के सामने बंदर के खतरे से लड़ने के लिए एक कार्य योजना शुरू हुई है। बैठक में विभाग के प्रमुख मुख्य संरक्षक पी.के. झा ने भी भाग लिया। पैनल में बनाए गए प्लान का खर्च 30 करोड़ रुपये के लगभग बताया जा रहा है। बंदर सबसे बड़ा खतरा किसानों और उनकी फसलों के लिए बन गए हैं। राज्य के आदिलाबाद, निर्मल, मंचेरियाल और असैफाबाद जैसे जिलों में फसलों
आधार डेटाबेस में आपके बैंक अकाउंट, संपत्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा की जानकारी नहीं

आधार डेटाबेस में आपके बैंक अकाउंट, संपत्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा की जानकारी नहीं

Newsticker
नई दिल्ली आधार संख्या जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने डेटा सुरक्षा को लेकर आम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उसके पास आधार होल्डर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का कहना है कि वह आधार होल्डर्स के बैंक खातों, स्वास्थ्य, वित्तीय या संपत्ति से जुड़ी कोई जानकारी नहीं रखता है और न ही रखेगा। उसके डेटाबेस में आधार वालों की ऐसी कोई जानकारी नहीं है। प्राधिकरण ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा है कि उसके पास आधार होल्डर्स से जुड़ी थोड़ी सी जानकारी है जिसमें चुनिंदा जनसांख्यिकी सूचनाएं भी हैं। संस्था की ओर से यह भरोसा उन आशंकाओं और अटकलों के बीच आया है जिनके अनुसार अपने डेटा बेस की सूचनाओं के आधार पर वह आधार वालों की हर गतिविधि पर निगाह रखे हुए है। प्राधिकरण ने कहा है, 'निश्चिंत रहे, यूआईडीएआई के पास आपके बैंक खाते, शेयरों, म्युचुअल फंड, वित्तीय
जानें क्या है दलितों के गुस्से का कारण, क्यों फैली हिंसा

जानें क्या है दलितों के गुस्से का कारण, क्यों फैली हिंसा

Newsticker
नई दिल्ली सोमवार को भारत बंद के दौरान दलितों का गुस्सा और हिंसा के पीछे का तात्कालिक कारण भले ही एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को माना जा रहा है, लेकिन इस हिंसा की पृष्टभूमि सालों से बन रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एससी-एसटी ऐक्ट पर 20 मार्च को दिए गए अपने फैसले पर स्टे लगाने से साफ इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने सभी पक्षों को इस मसले पर तीन दिन के भीतर जवाब देने का आदेश देते हुए 10 दिन बाद अगली सुनवाई की बात कही है। शीर्ष अदालत ने कहा कि हमने ऐक्ट को कमजोर नहीं किया है बल्कि गिरफ्तारी और सीआरपीसी के प्रावधान को परिभाषित किया है। शीर्ष अदालत ने तत्काल गिरफ्तारी के प्रावधान को लेकर कहा कि हमारा मकसद निर्दोष लोगों को फंसाने से बचाना है। निर्दोषों के मौलिक अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया
नेल्सन मंडेला की बाँहों में बाँहें डाले वो महिला

नेल्सन मंडेला की बाँहों में बाँहें डाले वो महिला

Newsticker
नेल्सन मंडेला जब 27 साल जेल में रहने के बाद 1990 में बाहर आए तो उनकी बांहों में बांहें डाले एक महिला नज़र आई. इस लम्हे को कैमरे में क़ैद कर लिया गया और ये तस्वीर लंबे वक़्त तक नस्लभेद के ख़िलाफ़ संघर्ष के प्रतीक के तौर पर देखी जाती रही. मंडेला की बांहों में बांहें डाले ये महिला उनकी पत्नी विनिफ़्रेड माडिकिज़ेला थीं. विनी नाम से जानी जाने वाली विनिफ़्रेड मंडेला का 81 साल की उम्र में सोमवार की रात निधन हो गया. उनके निधन की ख़बर आते ही लोगों के ज़हन में ये तस्वीर उभर आई. विनी और नेल्सन मंडेला की प्रेम कहानी विनी माडिकिज़ेला के साथ मंडेला का प्यार उस वक्त परवान चढ़ रहा था जब वो देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे थे.विनी उस वक़्त 22 साल की थीं, मंडेला से 22 साल छोटी. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विनी के राजनीतिक तेवर काफ़ी गरम थे. नेल्सन मंडेला ने अपनी आत्मकथा में लिखा है, "मैं
अमेरिका ने हाफिज सईद की राजनैतिक पार्टी MML को आतंकी संगठन घोषित किया

अमेरिका ने हाफिज सईद की राजनैतिक पार्टी MML को आतंकी संगठन घोषित किया

Newsticker
नई दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद को अमेरिकी ने बड़ा झटका दिया है. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने मंगलवार को हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. यानी हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को अमेरिका ने आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. बता दें कि हाफिज सईद 26-11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है और पाकिस्तान में उसने अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है. अमेरिका के राज्य विभाग ने मंगलवार को आंतकी संगठनों की सूची में पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा (एलईटी) और तहरीक-ए-आज़ादी-ए कश्मीर (ताजक) को शामिल करने के लिए संशोधन प्रस्ताव पेश किया. अमेरिका ने हाफिज सईद के संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग के 7 सदस्यों को भी लश्कर की ओर से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से विदेशी आ
मुंबई में इस बार न‍िकलेगी गरीबों की ‘लॉटरी’

मुंबई में इस बार न‍िकलेगी गरीबों की ‘लॉटरी’

Newsticker
मुंबई म्हाडा (महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण) की इस वर्ष की लॉटरी में गरीबों की बल्ले-बल्ले होने वाली है, क्योंकि लॉटरी में गरीबों के लिए 80 प्रतिशत घर आरक्षित रखे गए हैं। ज्ञात हो कि म्हाडा की पिछली कई लॉटरियों में गरीबों के लिए घरों की संख्या न के बराबर थी। इससे सबक लेते हुए म्हाडा ने इस वर्ष की लॉटरी में गरीबों का कोटा बढ़ाने का निर्णय लिया है। उच्च आय के केवल दो घर म्हाडा ने वर्ष 2018 की मुंबई बोर्ड की लॉटरी के लिए 1001 घर शामिल करने का निर्णय लिया है। एनबीटी के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार, इसमें निम्नतम आय वालों के लिए के लिए 283 घर,जबकि अल्प आयवालों के लिए 500 घर शामिल करने का निर्णय लिया है। वहीं मध्यम आयवर्ग के लिए 216 घर, जबकि उच्च आयवर्ग के लिए मात्र 2 घर शामिल करने का निर्णय लिया है। कुल घरों की संख्या 1001 है। इस बार 80 प्रत‍िशत गरीबों के ल‍िए मुंबई मे
कोबरा को बचाने की कोशिश में गंवाई जान

कोबरा को बचाने की कोशिश में गंवाई जान

Newsticker
बेंगलुरु जिस कोबरा को बचाने की कोशिश पेशे से मिस्त्री महाराजन कर रहा था, उसी ने उन्हें काट लिया और उसकी जान चली गई। बेंगलुरु के दसरहल्ली की एक निर्माणाधीन इमारत में कोबरा फंसा हुआ था। सांप को बचाने के लिए उसे बुलाया गया था, लेकिन सांप ने उसे काट लिया और वह अपनी जान गंवा बैठा।मृतक महाराजन तमिलनाडु का रहने वाला था। वह सांपों का बचाने का काम करता था, इसीलिए इमारत में सांप दिखने पर उसे बुलाया गया। हालांकि, बताया गया है कि वह इस काम के लिए अधिकृत नहीं था। अस्पताल में दम तोड़ा महाराजन सांप को बचाने की कोशिश कर रहा था, जब सांप ने उसे दो बार काट लिया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के सूत्रों के मुताबिक महारजन सांप पकड़ने के लिए अधिकृत नहीं था और वह इसमें पारंगत भी नहीं था। फिर भी उसने स्थानीय इलाके में लोगों को अपना नंबर इस काम
प्रदर्शन में फंसे पीड़ित ने कहा, ‘मैं अपने पिता को मरते हुए देख रहा था’

प्रदर्शन में फंसे पीड़ित ने कहा, ‘मैं अपने पिता को मरते हुए देख रहा था’

Newsticker
बिजनौर दलित संगठनों की ओर से सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान जगह-जगह प्रदर्शन और हिंसा की खबरें आती रहीं। इन सबके बीच एक दिल झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर 68 वर्षीय बीमार बुजुर्ग की है, जिसे उनका बेटा कंधे पर लादकर अस्पताल भागा हुआ जा रहा है। लेकिन बीच सड़क पर प्रदर्शनकारियों के हंगामे की वजह से उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका।बिजनौर के बारुकी गांव निवासी 68 वर्षीय लोक्का सिंह बेहताशा पेट दर्द से पीड़ित थे और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। अपने पिता को दर्द से कराहते देख बेटे रघुवर सिंह ने अपने बीमार पिता को ऐंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाना चाहा, लेकिन बीच सड़क में प्रदर्शनकारियों के जाम में फंस गए। इसके बाद पिता को कंधे पर लादकर जब रघुवर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। 32 वर्षीय रघुवर सिंह को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अपने बीमार प
2 अप्रैल राशिफल

2 अप्रैल राशिफल

मेष जरुरत से ज्यादा काम का भार लेने से बचें ।उच्च पदस्थ लोगों की नजर में अपनी जगह बनाने के लिए प्रयास कर सकते हैं ।समाज सेवा के काम में लगे लोगों को मुश्किलों से दो चार होना पड़ सकता है।यात्रा के दौरान स्वास्थ संबंधी समस्या होने की संभावना है । शुभ अंक : 6 शुभ रंग : हल्का हरा वृष कम समय में अधिक लाभ देने वाली योजना का फायदा ले सकते हैं ।परिवार के साथ बाहर जाने की आपकी योजना को सभी की सराहना मिलने वाली है ।नाकारात्मक विचारों से दूर रहने का प्रयास करें । शुभ अंक : 7 शुभ रंग : क्रीम मिथुन साइड बिजनेस की शुरुआत के लिहाज से आजका दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा ।अपने प्रेमी को परिवार से मिलाने का विचार आज टाल देना बेहतर होगा । नौजवानों को समझाने के लिए समझदारीसे बात करना सही रहेगा । शुभ अंक : 15 शुभ रंग : सफेद कर्क किसी करीबी की खुशी से आपको उत्साहित होने का मौका