Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

कैसे कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम,पेट्रोलियम मंत्री ने बताया,

Newsticker
नई दिल्ली। अगर आप पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों से राहत पाना चाहते हैं, तो यह दुआ कीजिए कि इन दोनों को जीएसटी में शामिल करने पर जल्द से जल्द से सहमति बन जाए। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इसी उम्मीद से है कि जीएसटी में इन उत्पादों के शामिल होने से देश भर में इन पर एक ही तरह का टैक्स लगने का रास्ता साफ होगा और इससे मौजूदा खुदरा कीमतों में कमी होगी। प्रधान इस तरह का कोई आश्वासन नहीं देना चाहते कि सरकार की तरफ से टैक्स घटा कर जनता को कुछ राहत दी जाए। राज्य सरकारों से भी टैक्स घटाने का आग्रह करने को लेकर भी केंद्र का अपना तर्क है। उनका कहना है कि अलग अलग राज्य अपनी अपनी वित्तीय स्थिति को देखते हुए टैक्स लगाते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-6 मानकों के पेट्रोल-डीजल की बिक्री शुरू करने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद प्रधान ने संवाददाताओं से बात की। उन्होंने कहा कि अ

पीड़िता से जन्मे बच्चे का DNA टेस्ट मैच न होने पर बलात्कार के आरोपी को मिली जमानत

Newsticker
मुंबई मुंबई के भिवंडी क्षेत्र के निवासी एक बलात्कार आरोपी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बलात्कार पीड़िता से जन्मे बच्चे का डीएनए टेस्ट आरोपी से मैच न होने के आधार पर यह फैसला लिया। बता दें कि आरोपी को 16 साल की पड़ोसी का बलात्कार करने पर 2016 में गिरफ्तार किया गया था। हाई कोर्ट की जज रेवती देरे ने आरोपी विकास माली को 15 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर रिहा करने का फैसला सुनाया। विकास के खिलाफ नाबालिग से बलात्कार पर आईपीसी की धारा 376 और पोस्को ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोष सिद्ध होने पर उसे कम से कम सात साल की सजा और अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती थी। जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, 'सितंबर 2017 में फरेंसिक साइंस लैब से मिली डीएनए रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी, पीड़िता से पैदा हुए बच्चे का जैविक पिता नहीं है। वह करीब दो साल तक हिर
प्लास्टिक बंदी की मार, धंधा बेजार

प्लास्टिक बंदी की मार, धंधा बेजार

Newsticker
मुंबई पर्यावरण संरक्षण के नजरिए से प्लास्टिक बंदी के निर्णय का स्वागत तो हो रहा है, लेकिन पर्याप्त विकल्प के अभाव में इसकी मार व्यापारियों पर पड़नी शुरू हो गई है। रेस्तरां और दूध केंद्रों के अलावा अन्य व्यापारी भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। पार्सल में सामान भेजने वालों का धंधा तो काफी मंदा हो गया है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि कुछ महीनों में लोगों को इसकी आदत लग जाएगी और नए विकल्प कारोबार को संभाल लेंगे। प्लास्टिक बंदी का सबसे ज्यादा असर रेस्तरां पर पड़ा है, जहां से पार्सल में खाना ले जाने वाले 70 प्रतिशत ग्राहक कम हो गए हैं। उनके ‘ऑर्डर’ पर प्लास्टिक के बदले कागज या बटर पेपर की थैलियां तो मिल रही हैं, लेकिन असल समस्या खाद्य सामग्री को लेकर है। सब्जी और दाल जैसे खाद्य पदार्थ देने के लिए प्लास्टिक की थैलियों का विकल्प नहीं मिल रहा है। सीपी टैंक स्थित ‘खिचड़ी सम्राट’ के मालिक बिपिन
भीख में सिर्फ 5 रुपये देने पर विवाद, चाकू से हमला, 2 अरेस्ट

भीख में सिर्फ 5 रुपये देने पर विवाद, चाकू से हमला, 2 अरेस्ट

Newsticker
कल्याण कल्याण में एक भिखारी को भीख के रूप में कम पैसे देने के मामले में मल्टिनैशनल कंपनी में कार्यरत तीन अधिकारियों की तीन युवकों के साथ कहासुनी हो गई। यह विवाद इस हद तक बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने शुभम शेट्टी (22) और उमेश लांबा (23) को अधिकारियों पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके सहयोगी की तलाश कर रही है, जिसकी पहचान मंगेश के रूप में हुई है। बता दें कि 30 मार्च को पीड़ित निखिल शेट्टी (28), संकेत भाने (29) और स्वप्निल चोपड़े (28) खड़कपाड़ा सर्कल के पास बनी एक दुकान से आइसक्रीम खरीद रहे थे तभी अभियुक्त अपनी मर्सिडीज पास में ही खड़ी करके आइसक्रीम खरीदने लगे। कुछ देर बाद एक महिला भिखारी वहां पहुंची और भीख मांगने लगी। भाने ने महिला को 5 रुपये दिए जबकि शुभम ने भिखारी को 20 रुपये का नोट दिया। भीख में दिए पांच रुपये तो कर दिया
हजारों हिरासत में,दलित संगठनों का भारत बंद: हिंसा में 9 लोगों की जान गई, सैकड़ों घायल

हजारों हिरासत में,दलित संगठनों का भारत बंद: हिंसा में 9 लोगों की जान गई, सैकड़ों घायल

Newsticker
नई दिल्ली दलित संगठनों द्वारा सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। अकेले मध्य प्रदेश में ही 6 लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में 2 और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और झारखंड के कई जिलों में बंद के दौरान भारी हिंसा हुई। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं और देशभर में हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिंसा में सरकारी व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। झड़प में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि यह बंद अनुसूचित जाति एवं जनजाति ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के विरोध में बुलाया गया था, जिसके तहत कोर्ट ने तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने का आदेश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने एससी/एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज होने
राशिफल, 30 मार्च 2018

राशिफल, 30 मार्च 2018

मेष – परिवार का सहयोग मिलेगा। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें। आत्‍मविश्वास में कमी आएगी। वाणी पर संयम बरतें। क्रोध में वृद्धि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्यान रखें। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है। वृषभ – कारोबार में मुनाफा मिल सकता है। पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं। स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सावधान ही रहें। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। आलस्य और तनाव बढ़ सकता है। मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। मिथुन – किसी धार्मिक स्‍थान की यात्रा पर जाने के योग हैं। अकस्मात का योग है। रहन-सहन में कष्‍टमय हो सकता है। परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। आंखों में दिक्क
‘एयर इंडिया’ के कारण इसराइल सरकार पर मुक़दमा

‘एयर इंडिया’ के कारण इसराइल सरकार पर मुक़दमा

Newsticker
भारत की सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया की एक 'ऐतिहासिक फ़्लाइट' को लेकर इसराइल के सुप्रीम कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई गई है. अगर इस पर कोर्ट कोई आदेश जारी करता है तो एयर इंडिया ही नहीं केंद्र की मोदी सरकार को भी बड़ा झटका लगेगा. मोदी सरकार ने एक हफ़्ते पहले ही शुरू हुई इस फ़्लाइट को ऐतिहासिक करार दिया था. सरकार की तरफ़ से ये दावा किया जा रहा था कि सऊदी अरब और इसराइल के साथ भारत सरकार की ये बड़ी कूटनीतिक सफलता है. इस मामले में याचिकाकर्ता है इसराइली विमान कंपनी एल-अल जिसका दावा है कि विमानन क्षेत्र में निष्पक्षता और सभी को समान अधिकार नहीं मिल रहे. इसराइली कंपनी ने ये अपील सऊदी अरब के उस फ़ैसले के बाद की है जिसमें इसराइल जाने वाली किसी कमर्शियल फ़्लाइट को पहली बार सऊदी अरब का एयर स्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है. किस फ़्लाइट से है आपत्ति? बीते गुरुवार, 22 मार्च की शाम एय
छेड़छाड़ का विरोध करने पर भरे बाजार पति-बच्चों के सामने बदमाशों ने बेरहमी से मार डाला

छेड़छाड़ का विरोध करने पर भरे बाजार पति-बच्चों के सामने बदमाशों ने बेरहमी से मार डाला

Newsticker
नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में पति व चार बच्चों के साथ खरीदारी करने निकली एक महिला की दो बदमाशों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हालांकि, मौके पर मौजूद भीड़ ने हथियारबंद बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन हत्या के दौरान किसी ने मदद नहीं की। बाद में जमकर धुनाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंपा गया। मृतका की पहचान सुमन दुबे (30) के रूप में हुई है। आरोपितों की पहचान अंबेडकर नगर निवासी अजय (23) और बिजेंद्र (24) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के नौगांव निवासी उमेश दुबे पत्नी सुमन, तीन बेटियों अंजलि (10), प्राची (7), सुनाली (5) व बेटे दिव्यांश (2) के साथ संगम विहार स्थित नीम चौक में रहते हैं। उमेश उबर कैब में ड्राइवर हैं। बुधवार रात नौ बजे पूरा परिवार गोविंदपुरी में बुध बाजार में खरीदारी
उर्वशी रौतेला के नाम पर अज्ञात शख्स ने किया होटल रूम बुक

उर्वशी रौतेला के नाम पर अज्ञात शख्स ने किया होटल रूम बुक

मुंबई, हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म हेट स्टोरी 4 में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम से होटल में कमरा बुक करने का मामला सामने आया है। एक अज्ञात शख्स ने बुकिंग के लिए उनके नाम का नकली आधार कार्ड इस्तेमाल किया था।उर्वशी ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किसी ने उर्वशी के नाम से बांद्रा के एक होटल में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग कराई और प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, जो उर्वशी के नाम से था। उर्वशी जब इसी होटल में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं तो होटल स्टाफ ने उनके नाम पर कमरा बुक होने की जानकारी दी। रौतेला के सचिव ने होटल में कमरा बुक किए जाने से इन्कार कर दिया। बुकिंग से जुड़े ब्योरे की जांच में नकली आधार कार्ड के इस्तेमाल का मामला सामने आया। उर्वशी ने सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से अपने करि
सोता रहा मैनेजर, आते रहे ओटीपी और निकल गए 1.4 लाख

सोता रहा मैनेजर, आते रहे ओटीपी और निकल गए 1.4 लाख

Newsticker
मुंबई एक बड़ी ऐड कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करने वाले अभिजीत दास को हाल ही में 1.4 लाख रुपये का चूना लगा है। किसी ने उनके फोन नंबर के क्लोन और बैंक डीटेल्स इस्तेमाल करके उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए। अभिजीत ने थाने जाकर एफआईआर करवाई। अब बैंक का कहना है कि वह पैसे वापस नहीं करेगी क्योंकि इसमें उसकी तरफ से कोई गड़बड़ नहीं हुई है।कोलकाता के मूल निवासी अभिजीत दास ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 4:45 बजे उन्होंने अपना फोन चेक किया तो पाया कि कई सारे मेसेज थे, जिनमें उनके खाते से हुए ट्रांजैक्शन डीटेल्स थे। अभिजीत का कहना है कि ये ट्रांजैक्शन उन्होंने नहीं किए। उन्होंने आगे बताया कि रात के 12:45 पर उनके फोन पर नया नेटबैंकिंग पासवर्ड जेनरेट करने के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आया और पासवर्ड चेंज भी कर लिया गया। उनके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए अरविंद कुमार और अरविंद शर्मा नाम के ब