Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

लखनऊ में छात्र को अगवा करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

लखनऊ में छात्र को अगवा करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

Newsticker
लखनऊ, प्रदेश पुलिस ने लखनऊ से अगवा एक छात्र को नौ घंटे बाद ही रिहा कराने के साथ आज तड़के उसमें शामिल एक बदमाश अजय राय को मुठभेड़ के बाद अपनी गिरफ्त में ले लिया। लखनऊ पुलिस ने सिर्फ 20 घंटे के अंदर ही यह बड़ी सफलता प्राप्त की। लखनऊ में कल ला मार्टिनियर कालेज के छात्र अर्णव अग्रवाल के अगवा होने की सूचना से सनसनी फैल गई। इस मामले को लखनऊ पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया। आइजी सुजीत कुमार पाण्डेय ने भी मोर्चा संभाला और सीतापुर जाकर अगवा छात्र को उसकी कार के चालक के साथ पकड़ा। छात्र को चालक ने अगवा करने के बाद अपने साथियों के साथ गन्ना के खेत में रखा था। पुलिस ने छात्र को सकुशल उसके परिवार के लोगों को सौंपने के बास चालक को अपनी हिरासत में रखा। इसके बाद जब चालक ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी अजय राय के बारे में अहम जानकारी दी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने आज त
वसई में साढ़े 3 घंटे में 6 लोगों से हुई लूटपाट

वसई में साढ़े 3 घंटे में 6 लोगों से हुई लूटपाट

मुंबई वसई तालुका में शनिवार की रात स्नैचरों के नाम रही। महज 3 घंटे में लुटेरों ने 6 लोगों से चेन, मंगलसूत्र और नकदी छीनी। मानिकपुर, नालासोपारा, तुलींज, अर्नाला व विरार पुलिस स्टेशनों में हुई इन वारदातों से नागरिकों में दहशत का माहौल है। वहीं, घटनाओं को लेकर पुलिस भी बेचैन है। फिलहाल, पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अनेक धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं। माणिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी अविश्री गोविन्द कुरलेकर (47) शनिवार की रात 11 बजे होटल से खाना खाकर अपनी स्कूटी से घर जा रही थीं। जैसे ही वह स्टेला के पास पहुंचीं, तभी बाइक पर आए दो लुटेरों ने उसके गले से बैग छीन लिया, जिसमें 42 हजार रुपये कीमत की चेन व 10 हजार रुपये का एक मोबाइल था। वहीं, नालासोपारा पश्चिम, हनुमान नगर स्थित मंगल प्लाजा निवासी प्रदीप शिव शंकर गुप्ता (29) शनिवार की रात 11 बजे पत्नी और बेटे के साथ खाना खा
मुंबई में हुक्ला पार्लर पर पाबंदी का कानून बनाएगी सरकार

मुंबई में हुक्ला पार्लर पर पाबंदी का कानून बनाएगी सरकार

मुंबई मुंबई के हुक्का पार्लरों पर पाबंदी लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार जल्द ही कानून बनाएगी। विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हुक्का पार्लरों पर पाबंदी लगाने के लिए सरकार सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद कानून 2003 में संशोधन करेगी। सोमवार को कांग्रेस के संजय दत्त ने लोअर परेल स्थित कमला मिल में लगी आग का मामला उठाया। दत्त समेत अन्य सदस्यों ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की। साथ ही राज्य में तेजी से बढ़ रहे हुक्का पार्लरों को बंद करने की मांग की। कांग्रेस के शरद रणपिसे का कहना था कि हुक्के में तरह-तरह के मादक पदार्थ मिलाए जाते हैं। हुक्के की लत से नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इसे तत्काल बंद करना चाहिए। अन्य सदस्यों ने भी इस मांग का समर्थन किया। सदस्यों के उठाए सवालों पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हुक्का पार्लरों के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही ह
रेलवे में नौकरी के लिए छात्रों का प्रदर्शन, ट्रेन सेवा ठप

रेलवे में नौकरी के लिए छात्रों का प्रदर्शन, ट्रेन सेवा ठप

Newsticker
मुंबई मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पटरियों पर कब्जा जमा लिया है। ये छात्र रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे हैं। रेलवे पटरियों पर छात्रों के बैठने से ट्रेनों का आवागमन बाधित हो रहा है और आम-जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में ये छात्र रेलवे की सरकारी नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों को रेल पटरियों से हटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच रही है। बता दें कि ऑफिस टाइम होने और सीएसटी-माटुंगा की लाइन पर ज्यादा ट्रैफिक होने से लोगों को भी परेशानी हो रही है। लोकल ट्रेनों के अलावा लंबी दूरी के ट्रेनें भी प्रदर्शन के चलते लेट हो रही हैं। ऐसी हालत में पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को जल्दी ही मनाकर वहां से हटाना चाहेगी। बता दें कि इन छात्रों की मांग है कि इन्हें रेलवे में सरकारी नौकरी दी जाए। यात्रियों
केजरीवाल के लिखित माफीनामे से पहले गडकरी से 4 महीने तक चली बातचीत

केजरीवाल के लिखित माफीनामे से पहले गडकरी से 4 महीने तक चली बातचीत

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मानहानि केस में झुकाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने काफी सख्ती दिखाई। गडकरी को भ्रष्ट बुलाने के कारण उन्होंने केजरीवाल पर मानहानि केस दायर किया था। इसी केस में सोमवार को दिल्ली के सीएम ने केंद्रीय मंत्री से माफी मांग ली है। सूत्रों का कहना है कि अनौपचारिक तौर पर केजरीवाल ने पिछले साल ही नितिन गडकरी से अपने व्यवहार के लिए अफसोस जाहिर किया था। सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'केजरीवाल ने अनौपचारिक तौर पर एक साल पहले ही माफी मांग ली थी, लेकिन पिछले 4 महीने से इस दिशा में औपचारिक बातचीत चल रही है।' बता दें कि 16 मार्च को केजरीवाल के लिखित माफीनामे के बाद दोनों नेताओं ने दिल्ली की एक अदालत में केस रद्द करने के लिए संयुक्त अर्जी दी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि गडकरी और उनके सहयोगियों से केजरीवाल की कई बार मुलाकात और

राशिफल, 19 मार्च 2018

मेष राशि – रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा। परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। परिवार में सबका सहयोग मिलेगा। शारीरिक और मानसिकरुप से भी आप स्वस्थ रहेंगे। आज आपको कारोबार में सफलता मिलेगी। वृषभ राशि – सामान्य रूप से आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। नौकरी में लाभदायक समाचार मिलेगा और सहकर्मियों का साथ मिलेगा। आज आप व्यस्त और परेशान रहेंगे। स्त्री मित्रों के साथ मुलाकात होगी। विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी। कार्य में सफलता और यश मिलने से उत्साह बढ़ेगा। मिथुन राशि – विदेश से खुशखबरी मिल सकती है। शेयर- सट्टा का प्रलोभन हानि पहुंचा सकता है। संतानों के सम्बंध में समस्याएं खड़ी होंगी। स्वाभिमान भंग न हो इसका ध्यान रखें। आज किसी यात्रा पर जा सकते हैं। कर्क राशि – आप सभी कार्य तन-मन से स्वस्थ रहकर करेंगे। भाई- बहनों के साथ मेल-जोल रहेगा। मन की उलझन हल होगी। पुरानी चीजें मिलने से
जमीन विवाद के बाद 3 की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू

जमीन विवाद के बाद 3 की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू

Newsticker
मुंबई। मुंबई के जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। भांडुप इलाके के सोनापुर के जकारिया कंपाउंट इलाके में अब्दुल अली खान की जमीन विवाद को लेकर अज्ञात लोगों से झगड़ा हो गया। विवाद सब्जी का ठेला लगाने को लेकर हुआ। अब्दुल अपने दोनों बेटे शाहबाद और शादाब के साथ वहां सब्जी बेचने का काम करता था। उस जगह पर ठेला न लगानेो को लेकर 3 लोग आएं और उनसे झगड़ने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। मारपीट अचानक खूनी हिंसा में बदल गई। तीनों अज्ञात हमलावरों ने चाकू से अब्दुल और उनके दोनों बेटों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं तीनों हमलावर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने अब्दुल और उनके दोनों बेटों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश श
दक्षिणी मुंबई में सेना की इमारत में आग

दक्षिणी मुंबई में सेना की इमारत में आग

Newsticker
मुंबई: दक्षिणी मुंबई के कोलाबा इलाके में शनिवार शाम सेना की चार मंजिला एक इमारत में आग लग गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि यह आग करीब सात बजे शाम में लगी. उन्होंने बताया कि दमकल के चार वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. टिप्पणिया सेना के एक प्रवक्ता ने कोलाबा में अफगान चर्च के पास सेना की एक इमारत में आग लगने की पुष्टि की. प्रवक्ता ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा, “आग के कारण दो कार्यालयी कक्षों को नुकसान पहुंचा है.”
राज ठाकरे ने कहा, श्रीदेवी की मौत शराब पीने से हुई, तिरंगे में क्यों लपेटा शव को

राज ठाकरे ने कहा, श्रीदेवी की मौत शराब पीने से हुई, तिरंगे में क्यों लपेटा शव को

Newsticker
श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की एमएनस प्रमुख ने जज लोया की मौत को लेकर भी सवाल उठाए और निष्पक्ष जांच की मांग की ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना कर चुके हैं और कहा है कि 2019 मोदी मुक्त भारत का समय है विवादित बयानों के लिए चर्चित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे + ने रविवार को बॉलिवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर विवादित बयान दे दिया। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण हुई और उन्हें तिरंगा में लपेटकर राजकीय सम्मान देना गलत है। इस कार्यक्रम में उन्होने ऐक्टर अक्षय कुमार को भी कनाडा का नागरिक बताया। राज ठाकरे ने कहा, 'मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण हुई थी। उन्हें तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान देना तिरंगे का अपम
राज ठाकरे:-मोदीमुक्त भारत का वक्त आ गया है

राज ठाकरे:-मोदीमुक्त भारत का वक्त आ गया है

Newsticker
मुंबई, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को शिवाजी पार्क की सभा में मोदी और फडणवीस सरकार पर जमकर हल्ला बोला। गुड़ी पाडवा के मौके पर शिवाजी पार्क में आयोजित रैली में राज ठाकरे ने कहा कि अब मोदीमुक्त भारत का वक्त आ गया है। मैदान में जमा विशाल भीड़ की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह लगता है कि एमएनएस खत्म हो गई है, उन्हें यह यह जनसागर देखना चाहिए। नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला राज ठाकरे ने कहा कि यदि भविष्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और नोटबंदी की जांच हुई तो आजादी के बाद का यह देश का सबसे बड़ा घोटाला बनकर सामने आएगा। राज ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार में बोफोर्स से बड़ा भी घोटाला हुआ है। सरकार राफेल विमानों की खरीद में हुए घोटाले को लेकर रहस्यमय ढंग से चुप्पी साधे है। मीडिया में भी इस घोटाले की खबरें नहीं आ रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक