Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

‘मुसलमान औरतें इस देश की नागरिक भी हैं…’

‘मुसलमान औरतें इस देश की नागरिक भी हैं…’

Newsticker
मुंबई औरतों को पूरी दुनिया में भेदभाव का शिकार होना पड़ा है। यूरोप के कई देश, जो आज विकसित और बहुत सभ्य माने जाते हैं, वहां औरतों को वोटिंग का भी अधिकार बहुत बाद में मिला। भारत में औरतों के संघर्ष कहीं अधिक जटिल रहे हैं... और आज भी हैं। खास तौर पर मुस्लिम औरतों को पर्देदारी की जद में यूं गिरफ्त किया गया कि आजादी के बाद इस तबके की ज्यादातर औरतें घर की दहलीज के भीतर सिमट गईं। संसद में मुसलमानों की आवाज पहुंची भी, तो वह अमूमन पुरुष आवाज थी, जिसने तीन तलाक जैसी तमाम कुरीतियों के खिलाफ कभी कुछ नहीं किया। पेश है, इन्हीं तमाम मुद्दों के आस-पास भभारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की सह-संस्थापक नूरजहां सफिया नियाज से फिराज खान की बातचीत भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन (बीएमएमए) क्या है? बीएमएमए मुसलमान औरतों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था है। जब हमने देखा कि आजादी के 60 साल बाद भी मुसलमान औरतों
विधानसभा घेरने पहुंचे 30 हजार किसान, मुंबई में किसानों का महा-मोर्चा

विधानसभा घेरने पहुंचे 30 हजार किसान, मुंबई में किसानों का महा-मोर्चा

Newsticker
मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में करीब 30 हजार किसान अपने खेतों को छोड़कर सड़कों पर हैं। मुंबई से करीब 150 किलोमीटर दूर नासिक से चला किसानों का यह रेला आजाद मैदान में जमा है। यहां से ये किसान विधानसभा घेरने के लिए निकलेंगे। बताया जा रहा है कि बच्चों की परीक्षा को देखते हुए किसानों ने 11 बजे के बाद प्रदर्शन का फैसला किया है। किसानों के इस कूच को लेकर महाराष्ट्र में जहां राजनीति गर्म है, वहीं पुलिस भी टेंशन में है। आज 1993 के बम धमाकों की 25वीं बरसी भी हैं। ऐसे में पुलिस के लिए चुनौतियां दोहरी हैं। करीब 45 हजार पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, एसआरपी और रैपिड ऐक्शन फोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस की कोशिश है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को विधानसभा से दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाए। इसको देखते हुए वहां भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। क्या हैं किसानों की मांगें -कृ

भारत हमारे डिप्लोमैट्स को कर रहा है परेशान, पाकिस्तान का आरोप

Newsticker
पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि यहां मौजूद उनके राजनयिकों और उनके परिवार को भारत परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं पाक ने यह भी कहा है कि राजनयिकों और उनके परिवार वालों को भारत की तरफ से धमकियां भी मिल रही हैं। अगर भारत ऐसा करने से नहीं रुका तो वह राजनियकों के परिवार वालों को वापस बुला लेगा। पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक ने इसकी जानकारी इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमिश्नर और दिल्ली में विदेश मंत्रालय को लिखित में दी है। जिसमें कहा गया है कि प्रताड़ना की बढ़ती घटनाओं की वजह से राजनयिकों के लिए भारत में अपने परिवार को रखना मुश्किल हो गया है, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान का यह भी आरोप है कि ऐसा पिछले चार-पांच दिनों से शुरू हुआ है। जब तीन दिन पहले पाकिस्तानी डिप्टी हाई कमिश्नर के बच्चों को स्कूल जाते समय परेशान किया गया था। वहीं एक अन्य घटना
राज्य सरकार ने सालाना आय की सीमा बढ़ाई, ट्रस्टी अस्पतालों में अब और सुलभ होगा इलाज

राज्य सरकार ने सालाना आय की सीमा बढ़ाई, ट्रस्टी अस्पतालों में अब और सुलभ होगा इलाज

Newsticker
मुंबई ट्रस्टी अस्पतालों में इलाज कराने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने सालाना आय की सीमा बढ़ा दी है। इन अस्पतालों में उन मरीजों को सब्सिडाइज्ड रेट पर इलाज दिया जाता था, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये थी। अब आय सीमा एक लाख साठ हजार रुपये कर दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस फैसले से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज का लाभ मिलेगा। मिल रहे थे सुझाव चैरिटी कमिशन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आय सीमा बढ़ाने के लिए काफी समय से लोगों के सुझाव आ रहे थे। पिछले कुछ सालों में महंगाई बढ़ी है, जिसके हिसाब से अब तक इस आय सीमा के तहत मिल रही सुविधा सभी जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रही थी। हमने इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात कर बढ़ोतरी की बात की थी, जिसके बाद सर्कुलर जारी किया गया।' इन्हें मिलेगा मुफ्त इलाज अधिकारी ने बताया कि चैरिटी अस्पतालों में आर्थिक रू
घर बेचने वालों पर ग‍िरी गाज, मुंबई में सामने आया एसआरए घोटाला

घर बेचने वालों पर ग‍िरी गाज, मुंबई में सामने आया एसआरए घोटाला

Newsticker
मुंबई झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) परियोजना के तहत पुनर्वसित की गई इमारतों में मूल निवासियों की जगह अन्य लोगों के रहने का बड़ा खुलासा हुआ है। एसआरए द्वारा कराए गए सर्वे में 13,000 निवासियों को एसआरए नियम तोड़ने का दोषी पाया गया है। उन पर कार्रवाई के लिए एसआरए ने कॉम्पिटेंट अथॉरिटी को ऐसे निवासियों को घरों से निकालने के लिए पत्र भेजा है। ज्ञात हो कि एसआरए योजना के तहत पुनर्वासित की गई इमारतों में मूल निवासी के बजाय दूसरे व्यक्ति के रहने की शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं। मुंबई उच्च न्यायालय ने वर्ष 2015 में इन इमारतों का सर्वे करने का आदेश दिया था। अदालत का निर्देश था कि मूल निवासियों के अलावा किसी अन्य के रहते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। पुनर्वसित इमारतों का सर्वे शुरू एसआरए ने 2016 में एसआरए परियोजना के तहत पुनर्वसित की गई इमारतों का सर्वे शुरू किया। इस सर्वे
महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने सीबीआई चीफ पर लगाया 15 लाख का जुर्माना

महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने सीबीआई चीफ पर लगाया 15 लाख का जुर्माना

Newsticker
मुंबई महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग (MSHRC) ने सीबीआई निदेशक पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आयोग ने एक एमबीए स्टूडेंट की मौत के मामले में गलत जांच करने की वजह से इंसाफ मिलने में हुई देरी पर सीबीआई निदेशक पर यह जुर्माना लगाया। आयोग का कहना है कि मृतक छात्र के पिता 7 साल से न्याय की आस में भटक रहे हैं लेकिन मैजिस्ट्रेट कोर्ट को पता चला है कि सीबीआई ने गलत दिशा में जांच की, जिससे उनके काम करने के तरीके पर भी संदेह उठता है। पटना के रहने वाले संतोष के पिता विजय सिंह ने आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया गया कि संतोष की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में 15 जुलाई, 2011 को हुई थी। आयोग का कहना है कि यह मौलिक अधिकारों के हनन का मामला है, इसलिए 6 हफ्ते के अंदर जुर्माने की रकम दी जाए और अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। आयोग के सदस्य एम. ए. सईद ने आदेश में सीबीआई को कहा कि
राशिफल 05 मार्च 2018

राशिफल 05 मार्च 2018

मेष(Aries): आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति का अनुभव होगा। घर का वातावरण आनंददायी रहेगा। आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यवसाय में संतोष और छुटकारे का अनुभव करेंगे। सामाजिक दृष्टि से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों, स्नेहीजनों के साथ आमोद-प्रमोद पूर्वक प्रवास-पर्यटन का तथा वस्त्राभूषणों का अवसर प्राप्त होगा वृषभ(Taurus): आज आकस्मिक खर्च होने की संभावना है ऐसा गणेशजी कहते हैं। विद्यार्थीजनों को पढ़ने-लिखने में बाधाओं का सामना करना होगा। मन कुछ परेशान रह सकता है। मध्याह्न के बाद घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा। आरोग्य में सुधार होगा। कार्य में सफलता से यश प्राप्त होगा। व्यवसाय में सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। मिथुन (Gemini): आज आपको जमीन, मकान आदि पत्रों या दस्तावेजों के विषय में सावधानी बरतनी होगी। परिजनों के साथ बिना कारण तनाव बढ
राशिफल, 10 मार्च 2018

राशिफल, 10 मार्च 2018

मेष – आज आपको थकान, आलस्य और व्यग्रता का अनुभव होगा। अपने गुस्से पर काबू रखें। घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं। नौकरी, व्यापार के स्थान या घर में किसी को दुःख न पहुंचे इसका ध्यान रखिएगा। लोकहित का कार्य कर पाएंगे। कारोबारियों को लाभ मिल सकता है। वृषभ – आज आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। धन लाभ मिल सकता है। दोस्तों का सहयोग मिल सकता है। पिता का स्वास्थ्य ठीक होगा। आज सोच-समझकर फैसला लें। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। आज आपका जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है। मिथुन – आज के दिन यात्रा पर जाने से बचें। आज आप जरूरी फैसला लेने से द्विधा का अनुभव करेंगे। आज आप मानसिक तनाव महसूस करेंगे। नींद पूरी ना होने से शारीरिक अस्वस्थता रहेगी। जमीन संबंधी कार्य आसानी से पूरे हो सकते हैं। कर्क – नए काम शुरू कर सकते हैं। आपको लाभ मिल सकता है दोस्तों से मुलाकात लाभकारी साबित होगी। आज किसी के साथ प्रेम

2019 में सोनिया करेगी कांग्रेस में वापसी

Newsticker
मुंबई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी की ओर से जिस तरीके की मार्केटिंग की गई, कांग्रेस उसका सामना नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि पार्टी आगे इससे लडऩे की कोशिश करेगी और उन्हें भरोसा है कि 2019 में कांग्रेस दोबारा वापसी करेगी। मीडिया के एक कार्यक्रम में जब सोनिया से पूछा गया कि 2014 के बाद कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भाजपा ने कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई है। इस पर सोनिया ने कहा कि 10 साल तक हमारी सरकार सत्ता में रही और 2014 में उसे सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा। शायद जनता नया नेतृत्व चाहती थी और यही हमारी हार की एक प्रमुख वजह रही। इसके अलावा भाजपा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। उन्होंने जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैग ने भी संप्रग काल में मामलों को बढ़ा-चढ़ा

मुंबई कूच को निकला किसानों का सैलाब

Newsticker
महाराष्ट्र के नासिक से निकला करीब 30 हजार किसानों का जत्था मुंबई से सटे ठाणे पहुंचने वाला है. ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) के बैनर तले किसानों का यह समूह कर्जमाफी की मांग को लेकर लंबे दिनों से आंदोलन पर है. एआईकेएस के सचिव अजित नवले ने कहा, किसान मोर्चा आज वसिंद से शुरू होकर कल्याण होते हुए शाम तक ठाणे शहर तक पहुंच जाएगा. फिलहाल यह मोर्चा मुंबई से 65 किलोमीटर दूर है. किसानों के इस जत्थे ने 5 मार्च को 180 किलोमीटर की यात्रा के लिए सेंट्रल नासिक के सीबीएस चौक से कूच शुरू किया था. हर रोज 30 किलोमीटर पदयात्रा करते इन किसानों की योजना 12 मार्च को मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा घेरने की है. इस किसानों ने कर्ज माफी और बिजली बिल माफी के अलावा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की भी मांग की है. एआईकेएस सचिव राजू देसले ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम लोग राज्य सरकार से चाहते ह